कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए राहुल के समर्थन में अडानी पर दागे कई सवाल

Congress

बुलन्दशहर/स्याना : कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए गौतम अडानी प्रकरण में लोकसभा के अंदर राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवालों व उनकी सदस्यता खत्म करने को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञाप विकासखंड कार्यालय में सौंपा। शनिवार को दिल्ली के पूर्व डिप्टी स्पीकर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरीश गौतम के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए विकास खंड कार्यालय पहुंचे। जहां कांग्रेसियों ने अडानी की बड़ी भी संपत्ति पर सवाल उठाते हुए प्रदर्शन किया। अमरीश गौतम ने कहा कि केवल प्रधानमंत्री के सहयोग से ही मुमकिन है कि किसी उद्योगपति की संपत्ति कुछ ही वर्षों के भीतर हजार गुणा से अधिक हो जाए।

गौतम ने कहा कि केंद्र सरकार बताए प्रधानमंत्री के साथ अडानी कितनी बार यात्राओं में गए। प्रधानमंत्री का उद्योगपति गौतम अडानी के मध्य क्या रिश्ता है। वहीं किस नियम के तहत ईपीएफओ के बीस हजार करोड़ रुपए अडानी समूह में निवेश किए गए। जिसके बाद मौजूद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मौजूद विकासखंड कर्मी को सौंपा। इस दौरान साजिद चौधरी, शाहिद खान, सीपी त्यागी, हबीब, अकील, मोहम्मद इकबाल, चौधरी फहीम व सुमित चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।