हमसे जुड़े

Follow us

12.7 C
Chandigarh
Friday, January 30, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा तपती गर्मी मे...

    तपती गर्मी में पीएनबी के बाहर खड़े होने को मजबूर उपभोक्ता,सोशल डिस्टेंसिंग भी कोसों दूर

    Social-Distencig

    बैंकों के बाहर लगी उपभोक्ताओं की भीड, प्रशासन की बढ़ा रही चिंता

    भूना(सच कहूँ न्यूज)। कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में लॉकडाउन हालात भूना में दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हंै और भीषण गर्मी में बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है। बैंकों के बाहर उपभोक्ताओं की भीड़ प्रशासन की चिंता बढ़ा रही है। सुबह बैंक खुलने के साथ बैंकों के बाहर बड़ी-बड़ी लाइनों में लोग खड़े हो जाते हैं। क्योंकि इस बार गेहूं की फसल का पैसा सरकार द्वारा गेहूं खरीद एजेंसियों ने किसानों के खाते में सीधा ट्रांसफर किया गया है। इसके साथ-साथ शहर के व्यापारियों और अन्य बैंक के उपभोक्ताओं को भी लेन-देन के लिए बैंक में आना पड़ता है।

    परन्तु पीएनबी भूना बैंक के गर्मी से बचाव का कोई प्रबंध नही है। जिसके कारण उपभोक्ताओं को तपती धूप में खड़े होने को मजबूर है। कैश जमा करवाने के लिए बैंक के बाहर खड़े व्यापारी अशोक कुमार ने बताया की बैंक में सुरक्षा हेतु गार्ड भी नहीं है, ऐसे में भीड़ में घंटों तक कैश लेकर इंतजार करना भी खतरे से खाली नहीं है।

    पिछले तीन दिनों से बैंक में जाने का कर रहे इंतजार

    बैंक के उपभोक्ता एवं किसान समरजीत व सुखदेव आदि ने बताया कि पिछले तीन दिनों से बैंक में जाने का प्रयास कर रहे हैं परंतु भीड़ अधिक होने की वजह से अंदर जाने का नंबर नहीं लग पा रहा हैं। उन्होंने बताया कि इस बार गेहूं की फसल की पेमेंट पहले तो सरकार ने देरी से खातों में भेजी है और उसके बाद अब इसे बैंक से निकलवाने की बहुत बड़ी समस्या हैं। उन्होंने कहा कि लोग घंटों तक बैंक के बाहर गर्मी में ही खड़े रहते हैं। बैंक प्रबंधन द्वारा बाहर छाया के लिए टेंट व बैठने के लिए कुर्सियों का प्रबंध भी नहीं करवाया गया।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।