दो दिन में नष्ट करवाया 6500 लीटर लाहन व 11 कच्ची भट्ठियां

Hanumangarh News
दो दिन में नष्ट करवाया 6500 लीटर लाहन व 11 कच्ची भट्ठियां

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही जारी

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के मद्देनजर हथकढ़ शराब बनाने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है। पुलिस के सहयोग से आबकारी विभाग की ओर से हथकढ़ शराब बनाने वाली जगहों पर दबिश देकर लाहन व कच्ची भट्ठियां नष्ट की जा रही हैं। इसी क्रम में आबकारी विभाग की ओर से पिछले दो दिनों में 6500 लीटर लाहन व 11 कच्ची भट्ठियां नष्ट करवाने की कार्यवाही की गई। Hanumangarh News

आबकारी थाना हनुमानगढ़ के प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर आबकारी आयुक्त उदयपुर व जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी के निर्देशानुसार अवैध शराब के खिलाफ लगातार विभाग की कार्यवाही जारी है। गंगागढ़, देबूघाट, अमरपुरा थेहड़ी, खुंजा, सुरेशिया, खरलिया सहित अन्य ऐसी जगह चिह्नित की गई हैं जहां हथकढ़ शराब निकालने का कार्य किया जाता है। लगातार इन जगहों पर दबिश देकर कार्यवाही की जा रही है। पिछले दो दिन में टाउन थाना पुलिस के सहयोग से टाउन थाना क्षेत्र में हथकढ़ शराब बनाने वाली जगहों पर दबिश देकर 6500 लीटर लाहन व 11 कच्ची भट्ठियां नष्ट की हैं। Hanumangarh News

इसके अलावा पिछले दो दिन में पांच मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें तीन नोहर व दो संगरिया में बनाए गए हैं। मंगलवार को भी सुबह गांव मक्कासर में कार्यवाही करते हुए दस लीटर हथकढ़ शराब पकड़ी गई। वहीं नहर पर करीब पांच सौ लीटर लाहन नष्ट करवाया गया। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रात्रि आठ बजे बाद शराब ठेका खुला पाए जाने पर ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। वहीं शराब ठेका के अलावा अन्यत्र जगह शराब बेचने की शिकायत मिलने पर भी कार्यवाही की जाएगी। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– मौसम परिवर्तन का असर, अस्पताल में बढ़ी मरीज़ों की संख्या