कोरोना फिर बेकाबू, देश में 11 हजार सक्रिय केस बढ़े

cases of corona increasing sachkahoon

44,658 नये केस आए सामने, 496 और मौतें

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 11 हजार से अधिक सक्रिय मामले बढ़े है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,658 नये मामले सामने आए है वहीं इस दौरान 496 लोगों की मौत हुई है। देश में वीरवार को 79 लाख 48 हजार 439 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 61 करोड़ 22 लाख 08 हजार 542 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,658 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 26 लाख तीन हजार 188 हो गया है। इस दौरान 32 हजार 988 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 18 लाख 21 हजार 428 हो गयी है।

इसी अवधि में सक्रिय मामले 11,174 बढ़कर तीन लाख 44 हजार 899 पहुंच गये हैं। इस दौरान 496 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,36,861 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर फिर से बढ़कर 1.06 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घट कर 97.60 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 213 बढ़कर 53,908 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4,736 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,52,150 हो गयी है, जबकि 159 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,730 हो गया है।

केरल में लगातार दूसरे दिन भी सक्रिय मामले 10,918 बढ़कर 1,81,747 हो गये हैं तथा 18,997 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 37,11,625 हो गयी है जबकि 162 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 20,134 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 18 घटकर 19,326 रह गये हैं। राज्य में 25 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,231 हो गया है। राज्य में अब तक 28,86,906 मरीज ठीक हो गए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 283घटकर 18,069 रह गयी है तथा 26 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 34,814 तक पहुंच गयी है। राज्य में अभी तक 25,54,323 मरीज संक्रमणमुक्त हो गए हैं।

आंध्र प्रदेश में 387 सक्रिय मामले बढ़कर 14,448 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19,79,504 हो गयी है जबकि अभी तक इस महामारी से 13,778 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 18 घटकर 9167 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18,402 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 15,17,965 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 6246 रह गये हैं, जबकि अब तक 3865 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6,46,344 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 32 घटकर 595 रह गये हैं। वहीं 9,90,179 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13,555 है।

पंजाब में सक्रिय मामले 401 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,83,651 हो गयी है जबकि 16,362 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले दो घटकर 157 रह गये हैं तथा अब तक 8,15,126 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10,080 लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है।

बिहार में कोरोना संक्रमण के दो मामले बढ़कर 107 हो गये हैं तथा अब तक 7,15,894 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि अब तक 9,650 लोगों की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।