कोरोना: आस्ट्रेलिया ने भारत को मेडिकल उपकरणों की दूसरी खेप भेजी

Medical Equipment

केनबरा (एजेंसी)। आस्ट्रेलिया ने कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में भारत को बतौर सहायता मेडिकल उपकरणों की दूसरी खेप भेजी है। आस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बेरी ओफरेल ने ट्वीट कर कहा, ‘आस्ट्रेलिया से एक और फ्लाइट मेडिकल उपकरणों की एक और खेप लेकर भारत पहुंचा है। हम इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने भारतीय मित्रों के साथ एकजुट हैं। आस्ट्रेलिया से भारत भेजी गयी मेडिकल उपकरणों दूसरी खेप में 1056 वेंटिलेटर और 60 आॅक्सीजन कंसेन्ट्रेटर्स शामिल है। इससे पहले मई की शुरूआत में 1056 वेंटिलेटर और 43 आॅक्सीजन कंसेन्ट्रेटर्स की पहली खेप भारत को भेजी गयी थी। आस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत को 10 लाख सर्जिकल मास्क, पांच लाख पी2 और एन95 मास्क के साथ ही अन्य सामग्रियां भेजने की प्रतिबद्धता जतायी है।

ब्राजील में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.55 करोड़ से पार

ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान 85 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितो का आंकड़ा 1.55 करोड़ से पार हो गया वहीं 2383 लोगों की मौत हो गयी जिससे इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 4.32 लाख से अधिक हो गया। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 85,536 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई और इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 55 लाख 19 हजार 525 हो गया। वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या चार लाख 32 हजार 628 हो गयी। कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में ब्राजील विश्व में अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि इस महामारी से मौत के आंकड़ों के हिसाब से दूसरे स्थान पर है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।