हरियाणा-पंजाब में फिर बढ़े कोरोना केस, फिर से बंद होंगे स्कूल कॉलेज?

coronavirus
  • हरियाणा में बढ़े कोरोना के नए मामले, सरकार हुई अलर्ट
  • देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से चार मरीजों की मौत

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona cases) संक्रमण से चार मरीजों की मौत हुई है और सक्रिय मामलों में वृद्धि जारी है तथा इस दौरान संक्रमण के 922 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 11,336 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,65,76,697 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं हरियाणा में कोरोना के 50 नए मामले दर्ज किए है। वहीं सोशल मीडियो पर चर्चा बनी हुई है कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले पर क्या सरकार फिर से स्कूल कॉलेज बंद करेगी। फिलहाल अभी कोई स्कूल कॉलेज बंद नहीं होंगे। वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के (Corona cases) मुताबिक 922 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 11,903 हो गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,09,676 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,848 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 1,222 बढ़कर 4,41,66,925 पर पहुंच गया है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 215 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, दिल्ली में 133, महाराष्ट्र में 131, गुजरात में 127, हिमाचल प्रदेश में 79, गोवा में 63, हरियाणा में 50, पंजाब में 44, उत्तर प्रदेश में 42, तमिलनाडु में 26, आन्ध्र प्रदेश में 14, छत्तीसगढ़ में 11, पश्चिम बंगाल में 10, सिक्किम और उत्तराखंड में छह-छह, चंडीगढ़ में तीन, झारखंड और ओडिशा में दो-दो सक्रिय मामले बढ़े हैं तथा कर्नाटक में एक, महाराष्ट्र में तीन मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।