सिरसा में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, 16 दिन में मिले 14 संक्रमित

Yamuna Nagar News
Yamuna Nagar News: यमुनानगर की महिला कोरोना पॉजिटिव

रविवार को सात नए पॉजिटिव मरीज मिले

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना का ग्राफ जिले में तेजी से बढ़ रहा है तथा सबसे ज्यादा मामले सरसा शहर में सामने आ रहे हैं। सरसा शहर में अब तक 14 कोरोना (Corona) वायरस से पीड़ित मरीज मिल चुके है। रविवार को जिले में सात लोग संक्रमित मिले हैं तथा अब कोरोना के सरसा में 24 एक्टिव मरीज हो गए है। जिनमें से 1 नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन है। जबकि 23 लोग होम आइसोलेशन में है।

रविवार को मिले 7 संक्रमितों में सरसा शहर से दो, डबवाली, ऐलनाबाद, चौटाला, नाथूसरी चौपटा व रानियां में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। वहीं जिला में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.33 प्रतिशत है।

बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ

नागरिक अस्पताल के उप सिविल सर्जन डा. बुधराम ने बताया कि जिले में कोरोना (Coronavirus) का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को कोविड-19 (COVID-19) संबंधी सरकार की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।