कोरोना का कहर चरम पर, महामारी से बचने के लिए पूज्य गुरू जी के वचन जरूर पढ़ें

Coronavirus

करीब पौने तीन लाख नये मामले

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना का कहर चरम पर है तथा एक दिन बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में जबरदस्त उछाल के साथ करीब पौने तीन लाख नये मामले सामने आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18 लाख से अधिक और इसकी सक्रिय दर बढ़कर 4.83 फीसदी हो गयी है। इस बीच मंगलवार को देश में 76 लाख 35 हजार 229 कोविड टीके लगाये गये हैं और अब तक एक अरब 58 करोड़ 88 लाख 47 हजार 554 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश भर में पिछले 24 घंटे में 18 लाख 69 हजार 642 कोविड परीक्षण किए गये हैं , जिनमें दो लाख 82 हजार 970 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 79 लाख 01 हजार 241 हो गयी है। इससे पहले मंगलवार को दो लाख 38 हजार 018 मामले दर्ज किये गये थे।

मृत्यु दर अभी 1.29 फीसदी

पिछले 24 घंटों में 441 और मरीजों की मौत होने के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,87,202 हो गयी है। इसी अवधि में 1,88,157 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 55 लाख 83 हजार 039 हो गयी हैं। देश में रिकवरी दर घटकर 93.88 प्रतिशत पर आ गई है वहीं मृत्यु दर अभी 1.29 फीसदी है।

ओमिक्रॉन: 27 राज्यों में अब तक 8961 व्यक्ति संक्रमित

दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब तक 8961 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं। महाराष्ट्र सक्रिय मामलों के हिसाब से देश में पहले स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में यहां सक्रिय मामले 330 बढ़कर 2,71,427 हो गये हैं जबकि 38,824 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 68,68,816 हो गयी है। वहीं 53 और मरीजों की मौत हो गयी तथा इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,41,885 हो गई है।

सक्रिय मामलों में दूसरे स्थान पर कर्नाटक

सक्रिय मामलों में दूसरे स्थान पर कर्नाटक में इनकी संख्या 2,50,410 है। यहां सर्वाधिक 33,084 सक्रिय मामले बढ़े हैं। राज्य में 8353 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिन्हें मिलाकर 29,99,825 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं 20 और मरीजों की मौत हुई है तथा अब तक मृतकों की संख्या 38,465 हो गयी है।

कोरोना अपडेट राज्य

तमिलनाडु: कुल सक्रिय मामलों के हिसाब से तीसरे स्थान पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 8,823 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,61,171 हो गयी है और इस अवधि में 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37038 तक पहुंच गया है। राज्य में 15,036 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 27,89,045 हो गयी है।

पश्चिम बंगाल: कुल सक्रिय मामलों के हिसाब से चौथे स्थान पर है। राज्य में 2912 सक्रिय मामले घटने के बाद कुल संख्या घटकर 1,55,711 रह गयी हैं तथा 34 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 20,155 हो गया है। राज्य में अभी तक 17,41,648 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

केरल: कुल सक्रिय मामलों के हिसाब से पांचवे स्थान पर है। राज्य में उक्त अवधि में 21,056 कोरोना सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 143,219 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 122 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,026 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 52,36,013 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश: कोरोना के 5,502 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 1,01,114 रह गयी हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 17,40,268 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 22,984 तक पहुंच गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: पिछले पांच दिनों से सक्रिय मामले घटते जा रहे है। राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,870 सक्रिय मामले कम होने से इनकी कुल संख्या घटकर 78,112 रह गई हैं, जबकि 17,516 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 16,30,644 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 38 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25,425 हो गया है।

आंध्र प्रदेश: भी कोरोना सक्रिय मामलों में वृद्धि देखी गयी है राज्य में पिछले 24 घंटों में 5,926 मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 36,108 हो गयी हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20,66,762 हो गयी है। इस दौरोन चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14514 पर बरकरार रही।

तेलंगाना: सक्रिय मामले 275 बढ़कर 22472 हो गए हैं जबकि इस दौरान दो मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,062 हो गया है। वहीं 6,88,105 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम: पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले बढ़कर 9012 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 1,45,485 हो गयी है जबकि एक और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 574 हो गया है।

छत्तीसगढ़: कोरोना के 191 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 31,769रह गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 10,24,462 हो गयी है तथा इस दौरान कोरोना संक्रमित नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13,673 हो गया।

पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 43,977 हो गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 6,16,153 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16,817 हो गया है।

गुजरात: सक्रिय मामले बढ़कर 79,600 हो गये हैं तथा अब तक 8,66,338 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 10,174 तक पहुंच गया है।

बिहार: 762 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 33885 हो गयी है। राज्य में अब तक 7,49,174 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं और चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,145 हो गया है।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड: कोरोना सक्रिय मामले 2424 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 20620 तक पहुंच गयी है और राज्य में अभी तक 3,49,661 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं और 7450 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है। पर्वतीय राज्य में 22 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद किया गया है और आॅनलाइन कक्षाएं चल रही हैं।

पूज्य गुरु जी ने कोरोना को लेकर बढ़ाया कदम

  • दो नए मानवता भलाई कार्यों की सौगात

कोरोना महामारी के बीच पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने चिट्ठी के माध्यम से साध-संगत को जागरूक किया और लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। पूज्य गुरू जी ने कोरोना से संबंधित दो नए कार्य भी मानवता भलाई कार्यों में जोड़कर साध-संगत को मानवता की सेवा के नए अवसर भी प्रदान किए। पूज्य गुरू जी ने वैक्सीनेशन और मास्क लगाने का आह्वान करते हुए चिट्ठी के माध्यम से वचन फरमाये, पूज्य गुरू जी ने वैक्सीनेशन और मास्क लगाने का आह्वान करते हुए चिट्ठी के माध्यम से वचन फरमाये, ‘हमारे प्यारे बच्चों, हमने कोरोना की वैक्सीन ‘कोवीशील्ड’ लगवा ली है और हम चाहते हैं कि हमारे ‘करोड़ों’ बच्चे, जिन्होेंने अभी तक ’वैक्सीन’ नहीं लगाई वो लगवा लें। इस कार्य को मानवता भलाई के 136वें कार्य के रूप में निम्न प्रण करें:-‘सारे कोरोना वैक्सीन लगवाऐंगे व दूसरों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे व लगवाएंगे’ अपने हाथ खड़े करें, नारा लगाएं, सतगुरु आपको बहुत-2 खुशियां दें। आशीर्वाद। 137वां कार्य ‘मास्क लगाएंगे, लगवाएंगे व जरूरतमंदों को फ्री में मास्क देंगे व 7 फुट की दूरी बनाके रखेंगे। नारा, आशीर्वाद

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरू जी के वचन

डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा देश व समाजहित की दिशा में अनेकों कदम उठाएं हैं। देश पर जब-जब प्राकृतिक आपदा आई पूज्य गुरु जी ने हर संभव मद्द पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया। पिछले वर्ष अप्रैल 2021 में कोरोना महामारी के दौरान भी डॉ. एमएसजी ने ‘रूहानी पत्र’ भेजकर करोड़ों श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया था । पूज्य गुरु जी के ‘रूहानी पत्रों’ में भेजे गए पावन संदेश के कुछ अंश।

सुबह-शाम कम से कम 15-15 मिनट करें प्राणायाम

आप सबको पता ही है कि कोरोना महा बिमारी चल रही है, इससे प्रभु सबको बचाएं इसके लिए मैं प्रभु से सुबह-शाम प्रार्थना करता रहता हूँ। सरकार जो भी निर्देश दे आप सबने उसे पूरा-2 मानना है और पूरा-2 सहयोग देना है। इस बिमारी से बचने के लिए, मैं आपको कुछ सुझाव दे रहा हूँ:-

1. सुबह-शाम कम से कम 15-15 मिनट प्राणायाम के साथ मालिक का नाम जरूर जपा करें।

2. साबुन से दोनों हाथों पर झाग बनाके, एक-दूसरी हथेली पर ‘खाज’ करें ताकि नाखुन पूरी तरह साफ हो जाए।

Coronavirus

3. घरेलू प्रोटीन जैसे चने, सोयाबीन, पनीर, दही, दूध, छाछ, दालें, पिस्ता इत्यादि व विटामीन सी जैसे नींबू, संतरा, किन्नू, मौसमी, आंवला इत्यादि जरूर लें।

4. तुलसी, नीम, चार-चार पत्ते, गिलोय (टहनी व पत्ते) 10 ग्राम, लौंग-इलाईची 2-2, हल्दी, मुलेठी, अजवायन, सौंठ, सब एक-एक चुटकी, जीरा 5 ग्राम। 300 ग्राम पानी में डालकर तब तक उबालें जब तक 150 ग्राम ना रह जाए। अब इसे चाय की तरह धीरे-2 पीए। दिन में एक बार। 20 ग्राम गुड़ या शहद डाल सकते हैं।

अपने हाथ चेहरे पर बार-2 न लगाएं

‘‘हमारे करोड़ों बच्चों, हम आप सब से (प्रार्थना करते हैं) कहते हैं कि ‘कोरोना’ महाबिमारी से संघर्ष में सरकार जो भी दिशा निर्देश दे, उसका आप सब पूरा-2 पालन करें। हम आप सबसे गुजारिश करते हैं कि चाहे ‘अनलॉक’ है पर आप सब ज्यादा समय अपने घर के अन्दर ही रहें। काम-धन्धे पर या सफर पर जाते समय ‘मास्क’ जरूर लगाएं व एक-दूसरे से 7 फुट की दूरी बनाएं रखें। बाहर से जब आप घर लौटें तो सबसे पहले नहाएं व पहने हुए कपड़े ‘सर्फ’ वाले पानी में डाल दें। नए कपड़े पहन कर अपने परिवार के पास जाएं। अपने हाथ चेहरे पर बार-2 न लगाएं।’’

Do not take the corona lightly, take care

मॉस्क जरूर लगाएं

‘‘जब भी घर से बाहर जाएं तो मास्क जरूर लगाया करो।  देश व संसार में सुख शान्ति व खुशहाली के दरवाजे खुल जाएं। बाकि प्रभु उसी में खुश रखना जो तेरी रजा है। प्यारे बच्चो, आप सब भी देश की सुख शान्ति के लिए एक दिन (12 या 24 घंटे) का व्रत रखें। एक दिन का राशन भी जरूरतमंदों को दें।’’

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here