पंजाब में कोरोना मरीजों का चौंकाने वाला आंकड़ा

Coronavirus

72 नए केस, एक्टिव केस 636 पहुंचे

पंजाब। (सच कहूँ न्यूज) कोरोना (Corona) का कहर पंजाब में थमने का नाम नहीं ले रहा है। गत दिनों लिए गए 1119 सैंपलों में से 72 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हेल्थ विभाग ने राज्य भर में 1242 सैंपल इकट्ठा कर टेस्टिंग के लिए भेजे थे। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 636 पहुंच गई है। राज्य में एक्टिव मामलों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में 13 मरीज लेवल-2 और 3 के हैं। लेवल-3 का एक मरीज जालंधर में चिंताजनक स्थिति में है, जिसे आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। शेष 12 आॅक्सीजन की सपोर्ट पर हैं, जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है, वह शुगर, हाइपरटेंशन समेत कई बीमारियों से ग्रस्त है।

यह भी पढ़ें:– गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री विज के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप

मोहाली लगातार अव्वल

कोरोना (COVID-19) के मामलों को लेकर मोहाली लगातार अव्वल स्थान पर बना हुआ है। मोहाली से 78 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 18 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जालंधर में कोरोना के मामलों की संख्या कम हुई है। जालंधर में 208 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे थे। इनमें से सिर्फ 3 सैंपल का रिजल्ट ही पॉजिटिव आया है।

जिले अनुसार सैंपल

लुधियाना में 240 सैंपल में से 13, अमृतसर में 222 में से 10, बरनाला में 34 में से 6, पठानकोट 18 में से 5, होशियारपुर में 12 में से 4, पटियाला 49 में से 4, मुक्तसर 39 में से 3, रोपड़ 119 में से 2, संगरूर 26 में से 2, बठिंडा 4 में से 1और मोगा में भी 4 सैंपल की जांच में सिर्फ एक (Coronavirus) पॉजिटिव आया है। गुरदासपुर, मालेरकोटला, मानसा, नवांशहर और फाजिल्का से कोई भी सैंपल टेस्टिंग के लिए नहीं भेजा गया। जबकि कपूरथला और तरनतारन में 4-4 सैंपल, फिरोजपुर 8, फतेहगढ़ साहिब में 41 और फरीजकोट में 9 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से कोई भी सैंपल पॉजिटिव नहीं पाया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here