ईरान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 390,000 के पार

New record of corona infection, new cases exceeded 57 thousand

इराक में लगभग 270,000 संक्रमित

काहिरा। ईरान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 390,000 के पार कर गई जबकि इराक में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक लगभग 270,000 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। ईरान की स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता सिमा सआदत लारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,302 नए मामले आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 391,112 हो गई है वहीं 132 मौतें होने से कुल मृत्यु 22,542 पहुंच गई।

मिडिल ईस्ट देशों में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित ईरान में अबतक 337,414 लोग रोगमुक्त हो चुके हैं जबकि 3,713 मरीजों की हालत नाजुक बनी है। इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 4894 नए मामले आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 269,578 हो गई है वहीं 68 मौत होने से कुल मौतें 7657 पहुंच गई हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 3,465 मरीज रोगमुक्त हुए हैं जिससे इस महामारी से संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 206,324 हो गई है।

यह भी पढ़े- दादी-नानी के नुस्खों को वैश्विक पहचान दिलाने की जरूरत: हरसिमरत

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।