Coronavirus : चीन में मरने वालों की संख्या 1,800 के पार

1848 infected and 23 dead in pakistan due to coronavirus - sach kahoon news

72,000 से ज्यादा लोग संक्रमित | Coronavirus

Edited by Vijay Sharma

नई दिल्ली (एसेंसी)। चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 1,800 से अधिक हो गई। वायरस के केंद्र हुबेई प्रांत में 93 और लोगों की मौत हो गई।  एजेंसी  के अनुसार अपने रिपोर्ट में, प्रांत के स्वास्थ्य आयोग ने 1,807 नए मामलों की सूचना दी। सोमवार को नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई। चीन में 72,436 लोग इससे संक्रमित हो गए हैं।

समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार चीनी स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को इससे 98 लोगों की मौत हुई। सोमवार को हुबेई प्रांत में 93 मौत के अलावा हेनान में तीन,हेबै और हुनान में एक-एक लोगों की मौत हुई। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार हुबेई प्रांत में सोमवार तक इस वायरस से अभी तक 1,789 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 1,807 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे वायरस से संक्रमण का मामला 59,989 हो गया है।

11,741 मरीज गंभीर हालत में

आयोग ने कहा कि सोमवार को 1,097 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए और 11,741 मरीज गंभीर हालत में हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हुबेई में अस्पताल में भर्ती 41,957 मरीजों में से 9,117 लोगों की हालत बेहद गंभीर है और 1,853 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

हुबेई में 1,223 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई

  • हुबेई में सोमवार को उपचार के बाद 1,223 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।
  • अब-तक कुल 7,862 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
  • चीन में अब तक कुल 12,552 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
  • 1.41 लाख से अधिक लोग अभी भी चिकित्सा निगरानी में रखे गए हैं।
  • सोमवार तक, हांगकांग में 60 मामले सामने आ चुके है।
  • और एक मौत हो गई है। ताइवान में 22 और मकाओ में 10 मामलों की पुष्टि की गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।