हमसे जुड़े

Follow us

10.7 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी कोरोना का कहर...

    कोरोना का कहर, भारत में हर दिन हो रही आठ लोगों की मौत

    Coronavirus

    मरीजों की संख्या 8356

    नयी दिल्ली। भारत में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में 909 मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8356 हो गई है। अब तक कुल 273 लोगों की मौत हुई है तथा कोरोना वायरस के 642 मरीज (एक प्रवासी समेत) स्वस्थ हो गये हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। आंकड़ों के अुनसार देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलो की संख्या 8356 है। अब तक कुल 273 लोगों की मौत हुई है।

    • आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से प्रतिदिन औसतन आठ मौतें हो रही हैं।
    • पंजाब में कोरोना मामलों की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से लगभग तीन गुना ज्यादा है।
    • पंजाब की 8.33 प्रतिशत और मध्य प्रदेश की 7.59 प्रतिशत है।
    • दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में मृत्युदर 1.44 है।
    • राज्य महाराष्ट्र में 7 प्रतिशत की मृत्युदर दर्ज की गई है।
    • कोरोना 8 प्रतिशत तक की मृत्युदर से साथ भारत के लगभग सभी राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है।