सावधान! फरवरी में भयावह रूप धारण करेगा कोरोना

Coronavirus

दूसरी लहर पर भी की थी सटीक भविष्यवाणी

नई दिल्ली। सरकार के तमाम प्रयासों और कवायदों के बावजूद कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। ऐसे में लोगों के जह्न में सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब देश तीसरी लहर से जूझेगा। इसको लेकर विशेषज्ञ भी अपने अपने मत रख रहे हैं। इसी बीच कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पॉल कट्टुमन का अनुमान है कि कुछ दिनों के भीतर भारत में कोविड-19 के मामलों में भारी बढ़ोतरी हो सकती है। और यदि आमजन सचेत नहीं हुआ तो आगामी वर्ष फरवरी में भारत कोरोना वायरस की तीसरी लहर के भंवर में फंस सकता है। गौरतलब है कि कैम्ब्रिज की स्टडी में पहले दावा किया गया था इसी साल मई माह में भारत में कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है। स्टडी में दावा किया गया है कि 1.4 अरब आबादी वाले भारत में ओमिक्रॉन के प्रवेश के बाद से कोरोना मामलों में इजाफा हो रहा है।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रोफेसर कट्टुमन के अनुसार कुछ दिनों में या संभवत: इस सप्ताह के भीतर कोरोना संक्रमण दर बढ़ने लगेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अभी इसका अनुमान लगाना मुश्किल है कि इसकी दर कितनी तेज होगी और हर रोज कितने केस सामने आएंगे। वहीं, नए मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए ही दिल्ली, महाराष्ट्र और गोवा में कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। दिल्ली सरकार ने स्कूल, कॉलेज, जिम समेत कई चीजों को बंद कर दिया है। वहीं बसों और मेट्रो में कुल क्षमता के 50 फीसदी के बराबर ही लोग यात्रा कर सकेंगे।

कोविड संक्रमण में तेज वृद्धि

देश में कोविड संक्रमण में तेज वृद्धि के बीच पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के कुल 13154 मामले दर्ज किये गये हैं जबकि इससे पिछले दिन यह आंकड़ा 9195 था। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन से 961 व्यक्ति संक्रमित पायें गये हैं जिनमें दिल्ली में सर्वाधिक 263, महाराष्ट्र में 252 और गुजरात में 97 मामले हैं। इसके अलावा 22 राज्यों में ओमिक्रॉन से 961 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 320 संक्रमण से उबर चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 63 लाख 91 हजार 282 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 143 करोड़ 83 लाख 22 हजार 742 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 13154 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी 82 हजार 402 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.24 प्रतिशत है। कल 9195 व्यक्ति संक्रमित हुए थे। इसी अवधि में 7486 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 42 लाख 58 हजार 778 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.38 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 11 लाख 99 हजार 252 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 67 करोड़ 64 लाख 45 हजार 395 कोविड परीक्षण किए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here