मानेसर नगर निगम में भाजपा के बने सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर

Gurugram News
Gurugram News: मानेसर नगर निगम में भाजपा के बने सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर

निर्विरोध चुने गए भाजपा के दोनों उम्मीदवार

  • मेयर इंद्रजीत कौर के समर्थक 8 पार्षदों ने नहीं डाले वोट, मेयर भी चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हुई
  • इस बार मानेसर नगर निगम के मेयर के सीधे चुनाव में निर्दलीय ने मारी थी बाजी

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: मानेसर नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ। चुनाव एकतरफा रहा और दोनों ही पदों पर भाजपा के उम्मीदवार वार्ड-12 से पार्षद प्रवीण यादव को सीनियर डिप्टी मेयर और वार्ड-2 की पार्षद रीमा चौहान को डिप्टी मेयर चुन लिया गया। खास बात यह रही कि चुनाव में मेयर डा. इंद्रजीत कौर के समर्थक आठ पार्षद वोट डालने ही नहीं पहुंचे और ना ही चुनावी प्रक्रिया में मेयर इंद्रजीत कौर यादव पहुंची। सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के इस चुनाव में मंत्री राव नरबीर के गुट का पलड़ा भारी रहा। Gurugram News

बता दें नगर निगम के गठन के 4 साल बाद मानेसर नगर निगम के चुनाव हुए थे। गुरुग्राम हरियाणा का ऐसा पहला जिला है जिसमें दो नगर निगम हैं। लगभग 90 हजार मतदाताओं की आबादी वाले मानेसर नगर निगम में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र है। 28 गांवों के अलावा नए सेक्टर, वाटिका, द्वारका एक्सप्रेस के साथ लगता इलाका आता है।

20 वार्डों वाले इस नगर निगम में चार मेयर प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, जिनमें से निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत कौर विजयी रही और भाजपा प्रत्याशी सुंदर लाल सरपंच 2235 वोटों से चुनाव हार गए। मानेसर नगर निगम और गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में कांग्रेस कहीं भी गंभीर नजर नहीं आई। मानेसर में केवल मेयर पद के लिए प्रत्याशी को उतारा। 20 के 20 वार्डों में कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी चुनाव में नहीं उतारे। वहीं गुरुग्राम नगर निगम के 36 वार्डों में कांग्रेस ने 31 प्रत्याशियों को चुनाव में उतारा था। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– जैन समाज भवन में हुई कहासुनी ने पकड़ा तूल