नही झुके नपा चेयरमैन शमशाद अंसारी, सभासदों का धरना समाप्त

Kairana News
सांकेतिक फोटो

बिना किसी वार्ता व नतीजे के समाप्त हो गया नपा प्रांगण में 15 दिनों से चल रहा सभासदों का धरना

  • अचानक धरना समाप्ति के निर्णय से नगर में उड़ी तरह-तरह की चर्चाएं

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नगरपालिका परिषद कैराना के चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी सभासदों के सामने नही झुके। आखिरकार विगत 15 दिनों से नपा प्रांगण में चल रहा सभासदों का धरना-प्रदर्शन बिना किसी वार्ता और नतीजे के ही समाप्त हो गया। कस्बे के कुछ सभासद विगत चार जुलाई को नपा चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी पर तानाशाही, निरंकुशता व विकास कार्यों की अनदेखी समेत अनेकों गम्भीर आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध पालिका प्रांगण में धरने पर बैठ गए थे। Kairana News

धरने पर बैठे पांच सभासदों ने मांग पूरी न होते देख भूख हड़ताल भी शुरू की थी। सभासदों के धरना-प्रदर्शन को कस्बे व क्षेत्र के कई सामाजिक, राजनीतिक, किसान व अन्य संगठनों के लोगो का भी समर्थन प्राप्त हुआ था। सभासदों को मिल रहे समर्थन के मद्देनजर एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज व तहसीलदार अर्जुन चौहान ने भी पालिका में पहुंचकर धरना-प्रदर्शन समाप्त करने को कहा था, परन्तु सभासद नपा चेयरमैन को धरनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। वहीं, शनिवार को विगत 15 दिनों से चल रहा सभासदों का धरना-प्रदर्शन बिना किसी परिणाम के ही समाप्त हो गया।

अचानक समाप्त हुए सभासदों के धरने से कस्बावासी हैरान है। नगर में तरह-तरह की चर्चाएं लोगो की जुबान पर है। वहीं, धरने व भूख हड़ताल पर रहे नगरपालिका के वार्ड संख्या-21 के सभासद शाहिद हसन ने बताया कि कांधला क्षेत्र के गांव मलकपुर में एक शादी समारोह के दौरान करीब तीन-चार घंटे तक नपा चेयरमैन से वार्ता हुई है, जिसमें उन्होंने उनकी मांगों पर सहमति जताई है। इसके पश्चात, अन्य सभासदों से सलाह करने के बाद धरना समाप्ति का निर्णय लिया गया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– सांसद से दुर्व्यवहार के आरोपी एडीएम के खिलाफ कार्यवाही की मांग