नपा चेयरमैन पर सम्मान न दिए जाने का आरोप लगाकर सभासदों ने किया बोर्ड बैठक का बहिष्कार, नपा अध्यक्ष ने आरोपो को बताया निराधार
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। नगरपालिका परिषद कैराना में होने वाली पहली बोर्ड बैठक सभासदों की नाराजगी की ‘भेंट’ चढ़ गई। सभासदों ने नपा चेयरमैन पर उचित सम्मान न दिए जाने का आरोप लगाते हुए बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया, जिसके चलते कुल निर्वाचित सभासदों में से एक तिहाई सदस्यों की उपस्थिति न होने के चलते बोर्ड बैठक स्थगित कर दी गई। कुल निर्वाचित 28 सभासदों में से केवल सात ही बोर्ड बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। Kairana News
बुधवार को प्रातः 11 बजे नगर पालिका परिषद कैराना के सभागर कक्ष में पहली बोर्ड बैठक आयोजित होनी थी, जिसके लिए पालिका प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई थी। बोर्ड बैठक से पूर्व एजेंडा जारी करके निर्वाचित सभासदों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन बोर्ड बैठक के लिए नियत समय से एक घण्टा बीत जाने के बावजूद ज्यादातर सभासद सभागार कक्ष में नही पहुंचे। मात्र सात सभासद ही बोर्ड बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे, जबकि कैराना नगरपालिका के अंतर्गत 28 सभासद निर्वाचित हुए है। Kairana News
नियमानुसार, एक तिहाई सदस्यों की उपस्थिति न होने के कारण बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बोर्ड बैठक में शामिल न होकर सभासदों ने अपनी नाराजगी का इजहार किया है। ये सदस्य नपा चेयरमैन की कार्यशैली से नाराज बताए जा रहे है। बोर्ड बैठक का बहिष्कार करने वाले सभासदों ने नपा चेयरमैन पर उचित सम्मान न दिए जाने के आरोप लगाए है। Kairana News
यह सभासद रहे उपस्थित
नगर पालिका परिषद की पहली बोर्ड बैठक में मात्र सात सभासद ही उपस्थित रहे, जबकि 21 सभासदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। इस दौरान वार्ड-22 से नौशाद अंसारी, वार्ड-29 से वसीम अंसारी, वार्ड-04 से राजपाल, वार्ड-26 से जैबुन, वार्ड-27 से शबाना, वार्ड-16 से फिरदौस तथा वार्ड-19 से आबिदा बोर्ड बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे।
इन्होंने कहा:-
‘बोर्ड बैठक किसी कारणवश स्थगित कर दी गई है। सभासदों की नाराज़गी के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। मेरी तरफ से कोई नाराज़गी नही है। जल्दी अगली बैठक के लिए तारीख निर्धारित की जाएगी।-शमशाद अहमद, चेयरमैन नगर पालिका परिषद कैराना।’
‘कोरम पूरा नही होने के कारण बोर्ड बैठक नही हो सकी है। बोर्ड बैठक के लिए कुल निर्वाचित सदस्यों में से एक तिहाई का उपस्थित रहना अनिवार्य होता है। नगर पालिका परिषद कैराना में कुल 28 सभासद निर्वाचित है, जिनमें से दस सदस्यों के उपस्थित होने पर बोर्ड बैठक की जा सकती थी। अगली बोर्ड बैठक शीघ्र ही आयोजित की जाएगी।-इंद्रपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद कैराना।’ Kairana News
यह भी पढ़ें:– हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी















