कोटा (सच कहूँ न्यूज़)। Blood Donation: इस भयानक कलयुग के दोर में हाथ को हाथ खाये जा रहा है। जरूरत पड़ने पर भाई भाई की मदद करने को तेयार नहीं होते, ऐसे में एम एस जी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र के सेवादार कोई भी खुशी का अवसर हो उस समय भी अनावश्यक खर्चा करने व दिखावा करने के बजाए इंसानियत की सेवा करने व मदद करने के साथ साथ अनजान लोगों की जान बचाने के लिए रक्तदान जैसे महान परोपकार के काम करने से पीछे नहीं रहते। Kota News
सेवादार राजेन्द्र सिंह हाड़ा के अनुसार इसी क्रम में आज एम एस जी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र कोटा से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार रतन इंसा ने अपनी धर्म पत्नी सुनिता इंसा के साथ वर्दी पहनकर अपनी शादी की 19 वीं वर्ष गांठ के अवसर पर महाराव भीम सिंह अस्पताल के ब्लड बैंक पहुँचकर रक्तदान किया। रतन इंसा ने बताया की डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावन प्रेरणा से आज रक्त दान कर अपार खुशी का अहसास हो रहा है।
उन्होंने बताया की रक्तदान करने से किसी न किसी की जान अवश्य बचेगी। इस अवसर पर उनके साथ उनकी माता फूल कंवर इंसा, बेटी श्रुती इंसा, बेटा अक्षित इंसा, सेवादार इंद्रजीत सिंह इंसा एवं साथी प्रद्युमन सिंह भी मौजूद रहे तथा इस शुभ अवसर पर रतन इंसा एवं सुनिता इंसा का माल्या अर्पण कर स्वागत व सम्मान किया गया। Kota News
यह भी पढ़ें:– Shah Satnam Ji Boys College: शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में नए सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू