Agarwal Community Elections Bans: अग्रवाल समाज के चुनाव पर कोर्ट ने लगाई रोक

Jaipur News
सांकेतिक फोटो

Agarwal Community Elections Bans: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजधानी जयपुर में अग्रवाल समाज के चुनाव की मतगणना पर मंगलवार को कोर्ट (Court) ने रोक लगा दी। वहीं, महावीर स्कूल के ग्राउंड में काउंटिंग अभी भी जारी है। बता दें कि चुनाव समिति की ओर से मतगणना का समय सुबह 10 बजे रखा गया था। लेकिन मंगलवार की मतगणना देरी से शुरू हुई। यहां 15121 वोटों की गिनती होनी है।

मतगणना के लिए चार स्कैनर लगाए गए हैं। मतगणना दिखाने के लिए एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। स्कैनर में बैलेट पेपर स्कैन करके बड़ी स्क्रीन पर दिखाए जा रहे हैं। मामले में प्रगतिशील ग्रुप के प्रत्याशी आनंद गुप्ता ने लखदातार ग्रुप पर फर्जी मतदान के आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- हमने इस मामले को कोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने अग्रवाल समाज के चुनाव परिणाम जारी करने पर रोक लगाई। Jaipur News

लखदातार और प्रदीप मित्तल ग्रुप के प्रत्याशियों ने प्रगतिशील ग्रुप के प्रत्याशी आनंद गुप्ता का विरोध करते हुए मनीष मंगोड़ीवाला बोले- हमने उन्हें समिति से 7 साल पहले ही निष्कासित किया था। इसकी अखबार में भी विज्ञप्ति निकाली गई थी। आनंद गुप्ता ने कभी भी समिति को सुचारू रूप से चलने नहीं दिया। प्रगतिशील ग्रुप के प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल ने बताया- जो काउंटिंग करवाई जा रही है। इसकी मौजूदा एजेंसी पर पहले आपत्ति जताई थी। हम चाहते हैं किसी दूसरी एजेंसी से काउंटिंग करवाई जाए। सॉफ्टवेयर इंजीनियर को इस मतगणना में शामिल किया जाए या फिर इस मतगणना को मैन्युअल किया जाए।

उन्होंने कहा इस वजह से मतगणना नहीं रोकी जा सकती | Jaipur News

प्रदीप मित्तल ग्रुप का नेतृत्व कर रहे राकेश कुमार गुप्ता ने कहा- हमारा ग्रुप जीत रहा है। हमारे 45 से ज्यादा प्रत्याशी जीत रहे हैं। हारने वाला ग्रुप चुनाव में बाधा डालने का काम कर रहा है। प्रदीप मित्तल ग्रुप से प्रत्याशी सूर्य प्रकाश अग्रवाल ने बताया- सिविल मामलों में कोई भी एडवोकेट कोर्ट के आदेश की तामील करवाने नहीं आ सकता। उसके लिए कोर्ट का प्रोसेस सर्वेअर ही आ सकता है। ऐसे में उन्होंने कहा इस वजह से मतगणना नहीं रोकी जा सकती। Jaipur News

कोर्ट की रोक पर चुनाव अधिकारी राजू अग्रवाल मंगोड़िवाला ने बताया- हमारे पास अभी तक इस तरह की कोई जानकारी नहीं आई है। काउंटिंग हमने शुरू करवा दी है। काउंटिंग शुरू होने के बाद किसी भी कीमत पर इसे रोका नहीं जा सकता। काउंटिंग आज ही समाप्त होगी। मतगणना से पहले चुनाव अधिकारी राजू अग्रवाल मंगोड़िवाला ने सभी ग्रुप से एक-एक प्रतिनिधि को बुलाने का प्रस्ताव रखा। इस पर मतगणना स्थल पर पहुंचे सभी लोगों से हाथ उठाकर सहमति मांगी। लोगों के समर्थन नहीं मिलने पर चुनाव में हिस्सा लेने वाले प्रत्याशियों को मतगणना स्थल में रहने की अनुमति दी गई।

मतगणना के दौरान लखदातार ग्रुप और प्रदीप मित्तल ग्रुप के प्रत्याशी मौजूद हैं। लेकिन प्रगति ग्रुप के प्रत्याशी मौजूद नहीं रहे। प्रगति ग्रुप के प्रमुख आनंद गुप्ता ने लखदातार ग्रुप पर फर्जी मतदान के आरोप लगाते हुए कहा है कि हम इस मामले को कोर्ट में चुनौती दी और कोर्ट ने अग्रवाल समाज के चुनाव परिणाम जारी करने पर रोक लगाई। Jaipur News

Rajasthan: यदि आरोपी नहा लेते तो कभी नहीं फंसते! अब दोनों को होगी फांसी!