Covid-19 in Delhi: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने स्थिति की गंभीरता से समीक्षा की। उन्होंने बताया कि फिलहाल दिल्ली में कोविड-19 के कुल 23 सक्रिय मामले सामने आए हैं, जिनकी पुष्टि निजी प्रयोगशालाओं द्वारा की गई है। मंत्री ने यह स्पष्ट किया कि जांच की जा रही है कि ये संक्रमित व्यक्ति दिल्ली के निवासी हैं या बाहर से आए हुए हैं। उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, सरकार पूरी तरह सतर्क और तैयार है। Delhi News
स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार तथा सभी सरकारी अस्पताल संक्रमण से निपटने हेतु पूर्ण रूप से सक्षम हैं। इस विषय में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें की जा रही हैं ताकि प्रत्येक स्थिति पर निकटता से निगरानी रखी जा सके। इसके अतिरिक्त, मंत्री ने यह घोषणा की कि दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शीघ्र ही 39 नए आयुष्मान केंद्र आरंभ किए जाएंगे, जिन्हें आगामी 100 दिनों में जनसामान्य को समर्पित किया जाएगा।
सरकार की ओर से सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों को कोविड-19 के प्रति सतर्कता बरतने तथा आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जारी की गई नई सलाह में प्रमुख बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिनमें अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन, आवश्यक दवाएँ, टीके, वेंटिलेटर, बायपैप मशीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल है।
ड्यूटी में संलग्न कर्मियों को आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा
इसके अतिरिक्त, कोविड ड्यूटी में संलग्न कर्मियों को आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। सभी स्वास्थ्य संस्थानों को प्रतिदिन आईएचआईपी पोर्टल पर आईएलआई (इन्फ्लुएंज़ा जैसी बीमारी) तथा एसएआरआई (गंभीर श्वसन संक्रमण) मामलों की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। राज्य सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि दिल्ली स्टेट हेल्थ डेटा मैनेजमेंट पोर्टल पर सभी आवश्यक आंकड़े प्रतिदिन साझा किए जाएं।
परीक्षण कार्यभार भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की दिशानिर्देशों के अनुरूप किया जाएगा, जिसमें आईएलआई के 5 प्रतिशत तथा एसएआरआई के सभी (100 प्रतिशत) मामलों की जांच अनिवार्य है। साथ ही, सभी कोविड-19 पॉजिटिव मामलों के नमूने जीनोम अनुक्रमण हेतु लोकनायक अस्पताल भेजने के निर्देश दिए गए हैं ताकि नए वेरिएंट्स की समय पर पहचान हो सके। अस्पताल परिसरों में मास्क पहनना तथा अन्य श्वसन संबंधी शिष्टाचार का पालन करना अनिवार्य किया गया है। Delhi News
Central Government Scheme: दुर्घटना में घायलों को मिलेगा कैशलेस इलाज, स्कीम लागू