Vice President Election Result: सीपी राधाकृष्णन होंगे देश के 15वें उपराष्ट्रपति

CP Radhakrishnan
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन होंगे देश के 15वें उपराष्ट्रपति

152 वोट से जीते

  • इंडिया गठबंधन को कांग्रेस के दावे से भी 15 वोट कम मिले

नई दिल्ली (एजेंसी)। सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे। भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। वहीं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले। राधाकृष्णन ने 152 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के 315 सांसदों के मतदान का दावा किया था, जिससे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को 15 वोट कम मिले। बीआरएस और बीजेडी ने चुनाव में भाग नहीं लिया, जबकि राज्यसभा में बीआरएस के 4 और बीजेडी के 7 सांसद हैं। लोकसभा में इकलौते सांसद वाले शिरोमणि अकाली दल ने भी पंजाब में बाढ़ के चलते वोट डालने से इनकार कर दिया।

इससे पूर्व नए संसद भवन में सुबह दस बजे शुरू हुए मतदान में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदान किया। वह वोट डालने के लिए जब संसद भवन पहुंचे, तो उनके साथ संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह और नागरिक विमानन मंत्री के राम मोहन नायडू मौजूद थे। गौरतलब है कि धनखड़ ने 21 जुलाई को खराब सेहत का हवाला देकर उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था। CP Radhakrishnan

यह भी पढ़ें:– बाढ़ से तबाही: गरीबों के आशियाने उजड़े, सरकार से मदद की गुहार