CPL 2025 Qualifier 2: नई दिल्ली। त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कंस को नौ विकेट से पराजित किया और क्वालीफायर-2 में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। CPL News
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए फाल्कंस ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 166 रन बनाए। टीम की ओर से एंड्रीस गौस ने सर्वाधिक 61 रन बनाए, जबकि आमिर जांगू ने 55 रन की पारी खेली। अंतिम ओवरों में शाकिब ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 26 रन जोड़े। गेंदबाज़ी में त्रिनबागो के सौरभ नेत्रवलकर ने तीन विकेट झटके, जबकि आंद्रे रसेल और उस्मान तारिक ने दो-दो सफलताएँ हासिल कीं।
लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिनबागो की शुरुआत स्थिर रही। कॉलिन मुनरो जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन और एलेक्स हेल्स ने बेहतरीन साझेदारी निभाई। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 143 रन जोड़ते हुए टीम को केवल 17.3 ओवरों में जीत दिला दी।
पूरन ने 90 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें आठ छक्के और तीन चौके शामिल थे। हेल्स ने 54 रन का योगदान दिया। इस जीत के साथ त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने क्वालीफायर-2 में प्रवेश कर लिया है, जहाँ उनका सामना 19 सितंबर को उस टीम से होगा, जो क्वालीफायर-1 में हार का सामना करेगी। CPL News