हमसे जुड़े

Follow us

9.9 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी 25 हजार रुपए ...

    25 हजार रुपए का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

    Ghaziabad Crime News
    Ghaziabad Crime News: 25 हजार रुपए का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

    तमंचा और लूट का पैसा बरामद

    गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad Crime News: पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की स्वाट टीम, अपराध शाखा एवं थाना सिहानी गेट पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपए इनामी और जिला बदर घोषित अपराधी को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा (.315 बोर), 01 जिंदा कारतूस (.315 बोर), 03 खोखा कारतूस (.315 बोर), लूट के 4,852 रुपए और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई। एसीपी नंदग्राम, उपासना पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम और सिहानीगेट पुलिस टीम ने हमदर्द चौराहा में चेकिंग की।

    इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार अभियुक्त पुलिस को देखकर हमदर्द ग्राउंड की तरफ भागा और पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जबाबी कार्रवाई में अभियुक्त बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया और तत्काल उपचार हेतु सरकारी अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में पूछताछ में घायल अभियुक्त ने अपना नाम अनस पुत्र नफीस , निवासी राजीव कालोनी थाना शालीमार गार्डन, गाजियाबाद (हाल पता न्यू जाफराबाद थाना वेलकम, दिल्ली), उम्र 27 वर्ष बताया। उसने अगस्त में मेरठ तिराहे से आईफोन लूटने की घटना अपने साथी के साथ करने की बात स्वीकार की। Ghaziabad Crime News

    अनस पहले से थाना सिहानीगेट के मु0अ0सं0-287/2025 धारा 304(2) बी0एन0एस0 में वांछित और 25 हजार रुपए इनामी था। उसके खिलाफ लूट, चोरी, एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट सहित दिल्ली और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में लगभग 25 मुकदमे दर्ज हैं। उसके कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा (.315 बोर), 01 जिंदा कारतूस (.315 बोर), 03 खोखा कारतूस (.315 बोर),लूट के 4,852 रुपए,घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल  बरामद की गई है।

    यह भी पढ़ें:– निर्माण सामग्री सड़क पर छोड़ी तो लगेगा जुर्माना: विक्रमादित्य सिंह मलिक