UP Encounter: 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद पिस्टल व बाइक सहित गिरफ्तार

Sambhal News
Sanketik photo

UP Encounter: मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार देर रात पुलिस और स्वॉट टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर एक वांछित अपराधी को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। घटना दौराला थाना क्षेत्र के काली नदी पुल के पास उस समय हुई जब पुलिस टीम नियमित चेकिंग अभियान में लगी हुई थी। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Meerut News

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को एक संदिग्ध बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर आते युवक पर शक हुआ और उसे रुकने का संकेत दिया गया। इसी दौरान युवक ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मुजम्मिल, निवासी अहमद नगर, थाना लिसाड़ी गेट, के रूप में की गई है।

एक अवैध तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की। जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर जानबूझकर मिटा दिया गया था। पुलिस रिकॉर्ड से पुष्टि हुई कि मुजम्मिल डकैती के एक मामले में वांछित था और उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है।

एसपी देहात आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी एक सक्रिय अपराधी गिरोह का सदस्य है और कई गंभीर मामलों में उसकी संलिप्तता पाई गई है। पुलिस ने बरामद हथियारों और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी लंबे समय से फरार था और बार-बार ठिकाना बदलने के कारण पकड़ में नहीं आ रहा था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है। Meerut News