कोटड़ा (सच कहूँ न्यूज)। एमएसजी डेरा सच्चा सौदा & मानवता भलाई केंद्र शाह सतनाम जी अनामी सुख आश्रम, कोटड़ा (राजस्थान) में एक भव्य भंडारे की नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनुयायियों ने अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का जन्मदिन अति श्रद्धा और उत्साह के साथ पौधारोपण कर मनाया। कार्यक्रम का आरंभ कविराजों के मधुर भजनों से हुआ, जिन्होंने समूचे वातावरण को शुद्ध व भक्तिमय बना दिया और सभी के हृदयों को भक्ति भाव से भर दिया। Rajasthan News
पूज्य गुरु जी ने समाज की मुख्य धारा में लाने का कार्य किया | Rajasthan News
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में आदिवासी लोग रहते हैं, जिनके बीच पूज्य गुरु जी ने काफी समय बिताया और उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने का कार्य किया। एमएसजी 2 फिल्म, जो इन्हीं लोगों पर आधारित है, इस सच को उजागर करती है। पूज्य गुरु जी के अनेक रहमोकर्म से इस क्षेत्र में बदलाव लाया, जिससे ये लोग सभ्य समाज का हिस्सा बनने लगे हैं।
इस अवसर पर उपस्थित सभी साध संगत ने गुरुजी के उपदेशों का पालन करते हुए पौधारोपण कर समाज में शांति और सेवा भलाई कार्यो का संदेश फैलाने का संकल्प लिया। इस प्रकार डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी ने अपने गुरु के प्रति अटूट विश्वास और समर्पण को इस भंडारे के माध्यम से पौधारोपण प्रदर्शित करके किया हैं, जिससे समाज में स्वच्छ वातावरण, सकारात्मक ऊर्जा और सद्भावना का संचार होता है। Rajasthan News