मूर्तिकारों द्वारा 150 रुपए से 3 हजार तक की मूर्ति बेची जा रही हैं
फिरोजाबाद (सच कहूँ/विकास पालीवाल)। Firozabad News: शारदीय नवरात्रि सोमवार से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में बाजार में रौनक दिख रही है। लोग व्रत के लिए दुकानों से सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं। वही भगवती की मूर्ति की स्थापना के लिए लोग मूर्तियों की खरीदारी करने में जुटे हुए हैं। नारायण इंटर कॉलेज के निकट तथा स्टेशन रोड पर एके कॉलेज के आसपास मूर्तियों की दुकानों को सजाया गया है। जहाँ पर छोटी, बड़ी सभी प्रकार की मूर्तियां मिल रही है।
हर साल की तरह इस साल भी नवरात्र का पर्व मां दुर्गा की पूजा के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। बाजारों में नवरात्रों की रोनक शुरू हो गई है। इस साल शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रहे है, जो 1 अक्टूबर नवमी तक चलेंगे । नवरात्र के नौ दिनों बाद दशहरे का पर्व भी लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। नवरात्र में पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा की जाती है। बाजारों तथा सड़कों के किनारे मूतिकारों के द्वारा बनाई गई मूर्तियों की ब्रिकी रविवार को देखी गई, जिनमें मां दुर्गा की मूर्तियां बिक रही है। Firozabad News
मूतिकार नरेंद्र कुमार, राजेश कुमार ने बताया कि लोग यहां भारी संख्या में मां दुर्गा की मूर्तियां लेने पहुंच रहे हैं। 150 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक एक मूर्ति के दाम है। वही विभिन्न दुकानों पर माता रानी के लिए वस्त्र, मुकुट सहित सभी श्रगार के समान खरीद रहे हैं। पूरा नगर माता की भक्ति में लीन नजर रहा है।
शारदीय नवरात्रि आज से शुरू, देवी मंदिरों में उमड़ेगा भीड़ | Firozabad News
शारदीय नवरात्रि आज सोमवार से आरंभ हो रहे हैं। विभिन्न मंदिरों में सजावट एवं अन्य कार्य को अंतिम रूप दे दिए गए। मंदिरों मे आज सोमवार से भक्तों की भारी भीड़ जुटना शुरू हो जाएगी। करौली देवी, काली देवी मंदिर पर भक्तों की सबसे अधिक भीड़ नजर आती है। नवरात्रि पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं। सादा वर्दी में भी सिपाही मंदिरों के आसपास अपनी पैनी नजर रखेंगे।
यह भी पढ़ें:– सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें आमजनः विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण