पुलवामा में सीआरपीएफ के जवान ने आत्महत्या की

Srinagar
Srinagar पुलवामा में सीआरपीएफ के जवान ने आत्महत्या की

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर स्वयं को गोली मारकर शनिवार तड़के आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने आज यहां कि 11 और 12 अगस्त की दरमियानी रात करीब एक बजकर 55 मिनट पर अवंतीपोरा में सेल चेरसू के पास गोलियों की आवाज सुनी गई। मौके पर सीआरपीएफ का जवान खून से लथपथ मृत पाया गया।

उन्होंने कहा, ‘मौके पर मुआयना करने के बाद 112 बीएन सीआरपीएफ का जवान सीटी/सिपाही अजय कुमार खून से लथपथ मृत पाया गया। उन्होंने कहा कि चिकित्सीय और कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, ‘हालांकि मौत का स्पष्ट कारण आत्महत्या है। कांस्टेबल अजय कुमार पुत्र राजिंदर रॉय निवासी ग्राम ढेगाडीह झारखंड एफ 112/बीएन सीआरपीएफ में तैनात था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here