NTA released CUET-UG Result: नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) 2025 के परिणाम 4 जुलाई को आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए हैं। यह परीक्षा 13 मई से 4 जून 2025 के बीच कंप्यूटर आधारित प्रणाली (CBT) के माध्यम से देश और विदेश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। CUET-UG Result News
इस परीक्षा के माध्यम से छात्र केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों एवं निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन करते हैं।
परीक्षा में सम्मिलित छात्र संख्या और विवरण
कुल पंजीकृत छात्र: 13,54,699
परीक्षा में सम्मिलित छात्र: 10,71,735
पिछले वर्ष सम्मिलित छात्र: 11,13,610
एनटीए के अनुसार, इस वर्ष परीक्षा देशभर के 300 शहरों में और विदेश के 15 शहरों में आयोजित की गई, जिनमें दुबई, सिंगापुर, काठमांडू, कुवैत, वॉशिंगटन आदि शामिल हैं।
विषय और भाषा का विवरण
कुल विषय: 37
डोमेन विषय: 23
सामान्य परीक्षण (जनरल टेस्ट): 1
प्रश्नपत्रों की कुल संख्या: 1059
यूनिक पेपर: 322
परीक्षा की भाषाएं: 13, जिनमें प्रमुख हैं — हिंदी, अंग्रेज़ी, उर्दू, तमिल, तेलुगु आदि।
छात्रों की भागीदारी
पुरुष परीक्षार्थी: 5,47,744
महिला परीक्षार्थी: 5,23,988
थर्ड जेंडर परीक्षार्थी भी सम्मिलित हुए।
शत-प्रतिशत अंकों की उपलब्धि
एक छात्र ने 5 में से 4 विषयों में 100 परसेंटाइल प्राप्त किया।
17 छात्रों को 3 विषयों में शत-प्रतिशत अंक मिले।
150 छात्रों को 2 विषयों में 100 परसेंटाइल।
2679 छात्रों ने एक विषय में पूर्णांक प्राप्त किए।
अगले चरण की प्रक्रिया | CUET-UG Result News
एनटीए ने स्पष्ट किया है कि यह परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी (Final Answer Key) के आधार पर जारी किए गए हैं। सभी स्कोर संबंधित विश्वविद्यालयों को भेजे जा रहे हैं। छात्र अब चयनित विश्वविद्यालयों की काउंसलिंग प्रक्रिया, कट-ऑफ सूची और मेरिट लिस्ट की प्रतीक्षा करें। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे प्रवेश प्रक्रिया संबंधी जानकारियों के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े रहें।
UP: उत्तर प्रदेश में 5000 सरकारी स्कूल होंगे बंद, सरकार के फैसले से सभी हैरान! देखें लिस्ट