महाराष्ट्र में आज से कर्फ्यू जानें, क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद

मुम्बई (सच कहूँ डेस्क)। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा। हर दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले आ रहे हैं। इसी को देखते हुए कल देर रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 मई तक पूरे राज्य में कर्फ्यू लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर मार्च से राज्य में आई है और इस लहर में पीड़ितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मरीजों की संख्या को कम करने के परिणामस्वरूप सख्त पूर्णबंदी लागू की जा रही है।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को दी जाएगी वित्तीय सहायता

उन्होंने कहा कि वह इस अवधि के दौरान किसी को भी नुकसान नहीं होने देंगे और घोषणा की कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, विकलांगों, असंगठित नागरिकों, श्रमिकों, आॅटोरिक्शा चालकों तथा आदिवासियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को राहत देने के लिए 5,476 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की। इसके अलावा, राज्य के लगभग सात करोड़ लाभार्थियों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रति माह तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलो चावल प्रति व्यक्ति मुफ्त में दिए जाएंगे।

कर्फ्यू में क्या खुलेगा

  • अस्पताल, क्लीनिक, डायगोनिस्टक सेंटर्स, मेडिकल इंश्योरेंस आॅफिस, मेडिकल स्टोर, फार्मा कंपनी अन्य मेडिकल हेल्थ सर्विसेज जारी रहेंगी।
  • वेटनरी सर्विस, एनिमल केयर शेल्टर और पेट फूड शॉप खुली रहेंगी।
  • कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउसिंग सर्विसेज भी जारी रहेंगी।
  • अन्य देशों के डिप्लोमैट संबंधी दफ्तर भी खुले रहेंगे।
      • बैंक संबंधी सभी सेवाएं इस दौरान जारी रहेंगी।
  • मीडिया संबंधी सभी सेवाएं जारी रहेंगी।
  • निर्माण में जुटे मजदूरों के साइट पर रहने की व्यवस्था की जाएं।

क्या रहेगा बंद

  • बिना जरूरत कहीं भी आना-जाना बंद रहेगा
  • पूरे राज्य में धारा 144 लागू रहेगी।
  • सिनेमा हॉल, ड्रामा थियेटर बंद रहेंगे।
  • वाटर पार्क भी बंद रहेंगे।
  • क्लब, स्वीमिंग पूल, जिस और स्पोर्ट कॉम्पलेक्स बंद रहेंगे।
  • फिल्मों, एड, सीरियल्स की शूटिंग भी बंद रहेंगी।
  • जरूरी सेवाओं में जो मॉल्स और शापिक कॉम्पलेक्स शामिल नहीं हैं, उन्हें भी बंद रखने को कहा गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।