रात में कर्फ्यू और दिन में रैली समझ से परे: वरूण

Varun Gandhi sachkahoon

लखनऊ l भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद वरूण गांधी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण रात के कर्फ्यू की प्रासंगिकता पर सवाल खड़ा करते हुये कहा कि रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है।

वरूण ने सोमवार को ट्वीट किया “ रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना – यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है।”

उन्होने कहा “ उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें इमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन।”

गौरतलब है कि 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और समाजवादी पार्टी (सपा) समेत अन्य विपक्षी दल रैलियों और यात्राओं के जरिये जोर शोर से प्रचार में जुटे हुये है। उधर देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये उत्तर प्रदेश में 25 दिसंबर की रात से नाईट कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है जो रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here