Cyber Fraud: साइबर ठगों ने बेटे को मर्डर केस में फंसाने का डर दिखाकर जाखल निवासी से 1.40 लाख रुपए ठगे

Jakhal News
Jakhal News: साइबर ठगों ने बेटे को मर्डर केस में फंसाने का डर दिखाकर जाखल निवासी से 1.40 लाख रुपए ठगे

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: जाखल की नायक बस्ती निवासी राजकुमार उर्फ राजू से साइबर ठगों ने उसके बेटे को मर्डर केस में शामिल होने का झांसा देकर ₹1 लाख 40 हजार की ठगी कर ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत जाखल पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।

राजकुमार ने बताया कि सोमवार सुबह उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई। कॉलर ने उसके बेटे के मर्डर केस में फंसे होने की बात कही और भरोसा दिलाने के लिए बेटे जैसी रोने की आवाज भी सुनाई। इससे वह घबरा गया।

बेटे की हाल ही में सगाई हुई है और वह नया व्यवसाय शुरू करने वाला है। इसी डर में आकर राजकुमार ने बिना जांच-पड़ताल किए ठगों द्वारा बताए गए बैंक खाते में ₹1.40 लाख ट्रांसफर कर दिए। Jakhal News

बाद में बेटे से संपर्क करने पर उसने किसी भी मामले से इनकार किया, तब ठगी का पता चला। पुलिस के अनुसार राशि उत्तराखंड के गोरखपुर निवासी व्यक्ति के खाते में डलवाई गई है। एसबीआई जाखल की मदद से पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की धमकी भरी कॉल या संदेश मिलने पर घबराएं नहीं और तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करें। Jakhal News

यह भी पढ़ें:– Rupee vs Dollar: रुपये में मंगलवार को भी भारी गिरावट