कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया मोबाइल बरामद
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Cyber Thug Arrested: साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने पंजाब से एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस युवक पर बिना ओटीपी व बिना किस लिंक के 1 लाख 80 हजार रुपये ठगने का आरोप है। पकड़े गए युवक की पहचान योगेश पुत्र योगी निवासी मानी राम वाली गली, जातियां मोहल्ला, फाजिल्का पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी युवक से पुलिस द्वारा वारदात में प्रयोग किया मोबाइल फोन बरामद किया गया। Fatehabad News
साइबर थाना फतेहाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 14 जनवरी को ठाकर बस्ती फतेहाबाद निवासी राजेंद्र कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह ड्राइवर है। इसके पास पीएनबी व आईडीएफसी बैंक खाते है। जब इसने पीएनबी बैंक का अकाउंट चेक किया तो पाया कि दिनांक 16 दिसंबर 2024 को इसके खाते से 30 हजार व 50 हजार रुपए की राशि व IDFC बैंक खाते से दिनांक 14 दिसंबर 2024 को एक लाख रुपए की राशि काटी हुई है। Fatehabad News
जबकि इसके पास न तो कोई कॉल, न ही कोई ओटीपी आया और न ही कोई लिंक पर इसने क्लिक किया। इसके साथ 1 लाख 80 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई है। इस पर उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला और उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच अधिकारी ने आरोपियों बारे अहम सुराग दो जुटाते हुए एक युवक को घंटा घर चौक फाजिल्का, पंजाब से गिरफ्तार कर आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– Haryana News: सीएम ने की बजट अभिभाषण घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा