Pro Kabaddi League: दबंग दिल्ली के दम से पीकेएल ट्रॉफी जीती: कप्तान अंशु मलिक

Pro Kabaddi News

Pro Kabaddi League: नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के ग्रैंड फ़ाइनल में दबंग दिल्ली केसी ने एक रोमांचक मुकाबले में पुणेरी पल्टन को 31-28 से हराकर खिताब अपने नाम किया। टीम की कमान संभाल रहे कप्तान अंशु मलिक ने जीत का श्रेय पूरी टीम की मेहनत, एकजुटता और कोच जोगिंदर नरवाल की रणनीति को दिया। यह दबंग दिल्ली का दूसरा पीकेएल खिताब है। इससे पहले टीम ने सीजन 8 में ट्रॉफी जीती थी, जब जोगिंदर नरवाल टीम के कप्तान थे और अब वह कोच के रूप में अपनी dream achievement तक पहुंचे हैं। Pro Kabaddi News

अंशु मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा, “यह खिताब हमारी पूरी टीम के सामूहिक प्रदर्शन का परिणाम है। कोच जोगिंदर नरवाल ने जिस सपने के साथ इस सीजन की शुरुआत की थी, वह आज पूरा हुआ। मेरे लिए यह गर्व का क्षण है कि हम सुरजीत भाई जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी की 10 वर्षों की मेहनत को इस जीत के साथ सार्थक कर पाए।”

इस जीत के साथ ईरान के दिग्गज डिफेंडर फजल अत्राचली ने भी इतिहास रच दिया और वे पीकेएल के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हो गए। उन्होंने टीम की जीत पर खुशी जताते हुए कहा, “सीजन की शुरुआत में लोग हमारी टीम को बेहद साधारण बता रहे थे, लेकिन हमने साबित कर दिया कि मजबूत मानसिकता और टीम bonding किसी भी चुनौती को जीत सकती है। यह दूसरा खिताब हमारे लिए बेहद खास है।”

दबंग दिल्ली, जयपुर पिंक पैंथर्स और पटना पाइरेट्स के बाद ऐसी तीसरी टीम बन गई है जिसने लीग खिताब दो बार जीता है। साथ ही, जोगिंदर नरवाल वह खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने कप्तान और कोच दोनों भूमिकाओं में ट्रॉफी जीतने की उपलब्धि हासिल की है—यह उपलब्धि उनसे पहले केवल मनप्रीत सिंह के नाम थी। Pro Kabaddi News