सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डबवाली विधायक आदित्य देवीलाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाने के लिए एक अभिनव कदम उठाया है। विधायक की इस नई पहल के तहत चौटाला माइनर टेल से मौजगढ़ हैड तक सभी मोगों पर कैमरे और डिजिटल फ्लो मीटर (पानी माप यंत्र) लगाए जाएंगे, जिससे किसानों को रियल टाइम में पानी की उपलब्धता की जानकारी मिल सकेगी। इस प्रणाली से नहरों में पानी की चोरी, अनियमित वितरण और विवाद जैसी समस्याओं को समाप्त करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। Dabwali News
विधायक ने कहा कि यह पहल क्लेशमुक्त और द्वेषमुक्त सिंचाई व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य से की जा रही है, ताकि हर किसान तक बराबर पानी पहुंचे और किसी प्रकार की शिकायत की गुंजाइश न रहे। विधायक ने हाल ही में एआईएमआईएल कंपनी के अधिकारियों के साथ लगभग चार घंटे तक क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौजगढ़ हैड की बदहाल स्थिति देखकर नाराजगी जताई। वहां सफाई की कमी, उगी हुई झाड़ियां और अव्यवस्था देखकर उन्होंने एसडीओ को एक सप्ताह के भीतर सफाई, रंग-रोगन और लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एक रोचक दृश्य भी देखने को मिला, जिसमें विधायक के बैठने के लिए नहरी विभाग ने एक टूटी और डगमगाती कुर्सी रख दी। इस पर विधायक ने विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगे से किसी भी प्रकार की ढिलाई या उपेक्षा पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विधायक ने कहा कि आधुनिक तकनीकी उपकरणों से पानी के प्रवाह की वास्तविक जानकारी प्राप्त होगी, जिससे जवाबदेही और पारदर्शिता दोनों सुनिश्चित होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि किसान कमेटियों को इस प्रणाली से जोड़ा जाएगा, ताकि वे भी पानी के सही वितरण पर निगरानी रख सकें। विधायक आदित्य देवीलाल की इस पहल को किसानों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि इससे सिंचाई प्रणाली में न केवल सुधार आएगा, बल्कि किसानों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद और शिकायतें भी समाप्त होंगी। Dabwali News















