अमेरिका में खराब मौसम के कारण पांच लाख से अधिक घरों में ‘अंधेरा’

Kairana News
सांकेतिक फोटो

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के पूर्वी तटीय इलाके में खराब मौसम (Weather) के कारण 5,00,000 से अधिक घरों में बिजली नहीं है। पॉवरआउटरेज.यूएस निगरानी सेवा के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी। दरअसल सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कोलंबिया जिले सहित देश के पूर्वी तट पर भारी बारिश, तूफानी हवाओं, बवंडर और बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी। मंगलवार को 06:40 बजे तक न्यूयॉर्क, पेंसिल्वेनिया, पश्चिम वर्जीनिया, वर्जीनिया, उत्तरी कैरोलिना, जॉर्जिया और अमेरिका के पूर्व में अन्य राज्यों में 500,000 से अधिक घरों के लोग बिजली के बिना रह रहे हैं। इस बीच फॉक्स न्यूज ने बताया कि अलबामा में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। America News

यह भी पढ़ें:– आर्मी ट्रक व कार में भिड़ंत, पति-पत्नी की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here