सरकारी संस्थाओं का तैयार होगा डेटाबेस

Database of Govt Institutions

एक दिसम्बर से पोर्टल पर डेटा अपलोड करने की प्रक्रिया होगी शुरू

हनुमानगढ़। भारत सरकार की ओर से सभी सरकारी संस्थाओं का डेटाबेस तैयार करवाया जा रहा है। सरकारी संस्थाओं का डाटाबेस उपलब्ध होने से उनके संबंध में नीतियों का निर्माण और क्रियान्वयन में सहायता उपलब्ध होगी। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए तैयार करवाए जा रहे डाटाबेस के अंतर्गत एक दिसम्बर से पोर्टल पर डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू होगी जो 45 दिन तक चलेगी। डाटाबेस तैयार करने के लिए गुरुवार को हनुमानगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की 12 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण जंक्शन स्थित हनुमानगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के मुख्य कार्यालय में दिया गया। यह व्यवस्थापक अपनी-अपनी शाखाओं में शेष सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को डाटाबेस के बारे में प्रशिक्षण देंगे और तय समय सीमा 45 दिन में डाटा अपलोड करवाने का कार्य पूर्ण करवाएंगे।

हनुमानगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दीपक कुक्कड़ ने बताया कि भारत सरकार की ओर से सभी सरकारी संस्थाओं का डाटाबेस तैयार करवाया जा रहा है। इसके लिए विशेष रूप से पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर एक दिसम्बर से लेकर आगामी 45 दिन के अन्दर डाटा अपलोड किया जाएगा। भारत सरकार की ओर से इसके लिए राज्य स्तर, खण्ड स्तर और जिला स्तर पर प्रभारी अधिकारी लगाए गए हैं। जिला स्तर पर उपरजिस्ट्रार को प्रभारी अधिकारी व एचकेएसबी के सहायक अधिशासी अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी लगाया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।