आग लगने से बेटी की शादी का सारा सामान जलकर खाक

Hansi News
Hansi News: आग लगने के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान।

लाखों रुपये का नुकसान, परिवार किसी तीर्थ स्थान पर गया था

हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। Hansi News: हांसी के समीप स्थित गांव रामपुरा में रविवार को एक दर्दनाक आगजनी की घटना सामने आई। गांव में एक बंद पड़े मकान में अचानक आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना के समय मकान में कोई भी मौजूद नहीं था, क्योंकि परिवार तीर्थ दर्शन के लिए बाहर गया हुआ था। आग का पता उस समय चला जब मकान की खिड़की का शीशा तेज गर्मी के कारण टूटकर बाहर गिर पड़ा और आग की लपटें बाहर दिखाई देने लगीं। आसपास के लोगों ने तुरंत डायल 112 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक घर में रखा अधिकतर सामान जल चुका था। Hansi News

गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र ने बताया कि यह मकान दयानंद यादव का है, जो अपने परिवार सहित तीर्थ यात्रा पर गए हुए थे। इसी दौरान पीछे से यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि फरवरी माह में परिवार की बेटी की शादी तय थी, जिसके लिए रखा गया शादी का सामान, कपड़े, फर्नीचर, नकदी व गहने समेत अन्य घरेलू सामग्री आग की भेंट चढ़ गई। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और पीड़ित परिवार के सामने बेटी की शादी की तैयारियों को लेकर गंभीर संकट खड़ा हो गया है। Hansi News

यह भी पढ़ें:– कोहरे का कहर: नेशनल हाईवे 152-डी पर टकराए दर्जनों वाहन