दौराला: इंसानियत की एक सेवा ऐसी भी!

Meerut News

दौराला में सेवादारों ने निशुल्क प्याऊ लगाकर बुझाई राहगीरों की प्यास

मेरठ (सच कहूं न्यूज)। एक तरफ जहां भीषण गर्मी अपने चरम पर है वहीं दूसरी ओर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार भी गर्मी से लोगों को निजात दिलाने के लिए अपनी सेवाएं देने में अग्रणी हैं। ब्लॉक दौराला की साध-संगत ने इंसानियत की अलख जगाए रखने के लिए ब्लॉक में नि:शुल्क शीतल जल की प्याऊ लगाकर सेवा शुरू की। इस प्याऊ से तपती धूप में शीतल जल पीकर राहगीरों की प्यास बुझेगी। Meerut News

डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से दौराला ब्लॉक की साध-संगत ने भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल लोगों की प्यास बुझाने के उद्देश्य से दौराला चौक स्थित गजेंद्र इन्सां की दुकान के पास बरगद के पेड़ के नीचे निशुल्क प्याऊ लगाया है। Meerut News

इस मौके पर 15 मैंंबर विनोद नम्बरदार इन्सां, गजेंद्र इन्सां, लाला सत्यप्रकाश इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक कुलदीप इन्सां,15 मैंबर राजवीर इन्सां (सिवाया), संजय इन्सां, किरनपाल इन्सां, राजेंद्र इन्सां, प्रविन्द्र इन्सां, रौनक इन्सां, संदीप इन्सां, अभिषेक इन्सां, बहन कुंता इन्सां, रीता इन्सां आदि सेवादार मौजूद रहे। Meerut News

Gold Price Today: लगातार बढ़ रही सोने की कीमतें, देखें, आज के सोने के भाव!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here