Dausa Accident: जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के भीषण सड़क दुर्घटना में चार श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। यह हादसा पपर्दा थाना क्षेत्र में पिलर संख्या 193 के निकट प्रातः लगभग 5:30 बजे हुआ। तेज गति से चल रही कार आगे जा रहे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी प्रबल थी कि कार ट्रक के नीचे फंस गई और कई किलोमीटर तक घिसटती रही। Rajasthan Accident News
दुर्घटना के बाद वाहन में सवार लोग बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में फंस गए। पुलिस और बचाव दल को शवों को बाहर निकालने के लिए काफी प्रयास करने पड़े। नांगल राजावतान (दौसा) के उपाधीक्षक दीपक मीणा ने बताया कि नोएडा निवासी पांच लोग उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान राहुल गुप्ता (35), पारस अग्रवाल (35), प्रिंस गुप्ता (23) और विक्रम सिंह (30) के रूप में की गई है। पांचवें यात्री बृजमोहन गुप्ता को हल्की चोटें आई हैं और उन्हें दौसा जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार हरियाणा पंजीकरण वाली कार लालसोट की ओर से दिल्ली जा रही थी। राहुवास थाना क्षेत्र के अलुदा गांव के समीप यह ट्रक से टकरा गई। कार का अगला भाग पूरी तरह चकनाचूर हो गया। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि ट्रक चालक को टक्कर का तुरंत आभास नहीं हुआ, जिसके कारण कार कुछ दूरी तक ट्रक के नीचे फंसी रही।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एक्सप्रेसवे राहत दल मौके पर पहुंचे तथा क्षतिग्रस्त वाहन को अलग कर यातायात बहाल कराया। दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच प्रारंभ कर दी है। Rajasthan Accident News















