फिरोजपुर : डीसी ने केंद्रीय जेल का किया औचक निरीक्षण

A Surprise Check

मरीजों की समस्याएं सुनकर जेल प्रशासन के साथ जताई नाराजगी | A Surprise Check

  • बैरकों में भी नजर आई कमियां

फिरोजपुर(सच कहूँ/सतपाल थिन्द)। डिप्टी कमिशनर फिरोजपुर चंद्र गेंद ने मंगलवार बाद दोपहर केंद्रीय जेल में अचानक निरीक्षण किया तो जेल के प्रबंधों में कमियां मिलने पर जेल प्रशासन के अधिकारियों की क्लास लगाई। डीसी बिना किसी पूर्व सूचना के सुरक्षा काफिले के बिना अचानक जेल पहुुंचे और अचानक निरीक्षण शुरू कर दिया। यहां उन्होंने बैरकों में रह रहे मरीजों और हवालाती के साथ भी मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। कुछ मरीजों ने बताया कि जेल में स्किन प्रॉबलम की समस्या बहुत ही अधिक है।

डॉक्टर की ओर से दवाएं लिख कर दीं गई हैं परंतु यह दवाईयां उनको मुहैया नहीं करवाई गई। इस पर डिप्टी कमिशनर ने जेल प्रशासन के अधिकारियों के साथ नाराजगी जताते हुए तुरंत ईलाज मुहैया करवाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि स्किन प्राबलम वाले मरीजों का खास तौर पर इलाज करवाया जाये। इसी तरह जेल की सभी बैरकों में पड़ीं अंगीठियां व उनमें पड़ी लोहे की रॉडें देख कर डिप्टी कमिशनर ने काफी हैरानी जताई। डिप्टी कमिशनर ने पूछा कि जब जेल की रसोई में खाना बनता है तो हर बैरक में अंगीठी का क्या काम है।

उन्होंने कहा कि इन अंगीठियों में पड़ी लोहे की रॉडें का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है, इसलिए इनें को तुरंत यहां से हटाया जाये। जेल में खुले गंदे नाले के साथ डेंगू मच्छर पैदा होने की आशंका जताते हुए डिप्टी कमिशनर ने जेल अधिकारियों को इसे ठीक करने के लिए कहा, जिससे इसकी वजह से कोई बीमारी न फैले। डिप्टी कमिशनर अपने इस अचानक निरीक्षण दौरान सुरक्षा काफिले भी के साथ नहीं ले कर आए।

निरीक्षण दौरान कुछ जेल अधिकारी पाए गए गैर हाजिर | A Surprise Check

  • डीसी द्वारा जेल में किए गए अचानक निरीक्षण दौरान कुछ जेल अधिकारियों
  • गैर -उपस्थित होने पर भी नाराजगी जताई
  • उन्होंने बताया कि संबंधित आधिकारियों की तबियत ठीक न होने की वजह से वह रैस्ट पर हैं।
  • डिप्टी कमिशनर ने निरीक्षण में सामने आई सारी कमियों को जेल की विजिटर बुक में दर्ज कर लिया है
  • अधिकारियों को अगले अचानक निरीक्षण से पहले गलतियों को सुधारने के लिए कहा गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।