ब्यास नदी के किनारे बसे गांवों में जायजा लेने पहुंचे डीसी

DC, Inspection, Villages, Beas River, Punjab

प्रशासन द्वारा संभावित बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी: उज्जवल

  • एसडीएम को निगरानी रखने के लिए कहा

होशियारपुर (राजीव शर्मा)। दसूहा डिप्टी कमिश्नर विपुल उज्जवल ने जहां गत दिवस अलग अलग विभागों से बैठक कर संभावित बाढ़ की रोकथाम के लिए प्रबंध यकीनी बनाने के निर्देश दिए थे वहीं, वीरवार को उन्होंने जिले के कुछ नाजुक स्थानों का दौरा भी किया, जिनमें संभावित बाढ़ का खतरा है। डिप्टी कमिश्नर ने दौरा करने के बाद कहा कि जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सारे पुख्ता प्रबंध कर लिए गए है।

टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें

विपुल उज्जवल ने सबसे पहले दसूहा में ब्यास दरिया के किनारे पड़ते गांव पस्सी कंडी का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने गांव काहवांवाली का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दसूहा के तहसील दफ्तर में एक फ्लड कंट्रोल रुम भी स्थापित किया गया है जिस का नंबर 01883-285024 है।

टीम में ये शामिल

डीसी ने कहा कि इसके अलावा सैक्टर अफसरों की अगुवाई में टीमें भी गठित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि एक टीम में पटवारी, सरपंच, नंबरदार,पंचायत सचिव, मैडीकल तथा वैटरनरी डाक्टर, एएफएसओ तथा बिजली विभाग के कर्मचारी, लड ट्रेंड कर्मचारी के अलावा एनजीओ शामिल है। 9 बचाव सैंटर भी स्थापित किए गए है।

टीमों में तालमेल जरूरी

डिप्टी कमिश्नर ने एसडीएम दसूहा को निर्देश देते हुए कहा कि नाजुक स्थानों पर रोजाना निगरानी रखी जाए। 24 घंटे काम करने के लिए स्थापित किए गए फ्लड कंट्रोल रूम का समय-समय पर जायजा लेने को भी यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि गठित टीमों का आपस में तालमेल होना जरुरी है तथा तैनात किए गए कर्मचारियों के मोबाइल नंबर सहित लिस्ट भी प्रत्येक टीम सदस्य के पास होनी चाहिए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।