डीसी ने घग्गर में पानी के स्तर का लिया जायजा

Moonak News

मूनक (सच कहूँ/मोहन सिंह)। डिप्टी कमिशनर जितेन्द्र जोरवाल (Jitendra Jorwal) ने शुक्रवार को मकोरड़ साहब, घमूर घाट सहित अन्य जगहों का दौरा कर घग्गर नदी में पानी की स्थिति का जायजा लिया। डिप्टी कमिशनर ने लोगों से अपील करते कहा कि उनको घबराने की कोई जरूरत नही है क्योंकि आने वाले 48 से 72 घंटों में घग्गर में पानी का स्तर और कम होने की पूरी संभावना है। Moonak News

डीसी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश होने से तीन दिन से घग्गर में पानी का स्तर बढ़ने लगा था लेकिन अब घग्गर में पानी का स्तर नीचे जाना शुरु हो गया है। उन्होंने कहा कि लेकिन फिर भी सावधानी के तौर पर घग्गर की सभी संंवेदनशील जगहों पर नजर रखने के लिए ठीकरी पहरे जारी हैं और अधिकारियों को भी पूरी तरह मुस्तैद रहने की हिदायत दी गई है। डीसी ने घमूर घाट के नजदीक मनरेगा मजदूरों क्षरा मिट्टी के थैले भरने की चल रही प्रक्रिया का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत करते कहा किघग्गर के कमजोर बांधों को अधिक मजबूती देने के लिए कार्य जारी रखे जाएं। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि सभी दरारों को भरा जा चुका है और जिला प्रशासन हर पक्ष से पूरी तरह मुस्तैद है। Moonak News

यह भी पढ़ें:– ‘डेंगू पर वार’: खुद मैदान में उतरे स्वास्थ्य मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here