डीसी ने वृद्ध आश्रम का किया दौरा, बुजुर्गों से की बात | Barnala News
- वृद्ध आश्रम में भोजन, बुजुर्गों के लिए मेडिकल सेवाएं व संभाल का लिया जायजा
तपा (सच कहूँ/सुरेन्द्र कुमार)। Tapa News: पंजाब सरकार ने यहां करीब 8.25 करोड़ की लागत से वृद्ध आश्रम बनवाया है, जिसका उद्घाटन बीते दिनों सरकार ने किया है व यहां बुजुर्गों की सेवा-संभाल अच्छे तरीके से हो रही है। उपरोक्त शब्द डिप्टी कमिशनर बरनाला टी बैनिथ आईएएस ने यहां बाबा फूल सरकारी वृद्ध आश्रम का दौरा करते हुए कहे। उन्होंने बुजुर्गों को दी जा रही सभी सुविधाओं, भोजन, साफ- सफाई, मेडिकल सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होेंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मीटिंग की व वृद्ध आश्रम को आगामी समय में भी इसी तरह अच्छे तरीके से चलाने के लिए काम करने पर जोर दिया। Barnala News
उन्होंने पीडब्ल्यूडी व अन्य संबंधित विभागों को हर 15 दिन बाद वृद्ध आश्रम का दौरा करने के निर्देश दिए ताकि जरूरत पड़ने पर जरूरी मुरम्मत साथ के साथ करवाई जा सके। इस मौके जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी तेअवासप्रीत कौर ने बताया कि इस वृद्ध आश्रम में 8 बुजुर्ग रह रहे हैं, जिनको अच्छा भोजन, कपड़े, दवाईयां व अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। वहीं वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्ग गुलजारा सिंह ने पंजाब सरकार के इस प्रयास के लिए धन्यवाद करते कहा कि उनको कोई सहारा न होने के चलते ही वह यहां रह रहे हैं व यहां उनको 3 वक्त का अच्छा खाना, रहना व सभी सुविधाएं मिल रही हैं।
वहीं बुजुर्ग मलकीत कौर ने कहा कि यहां सारा स्टाफ बहुत अच्छे तरीके से बुजुर्गों की सेवा-संभाल कर रहा है। इस मौके एसडीएम तपा सिमरप्रीत कौर, एक्सईयन पीडब्ल्यूडी दविन्द्र पाल सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. कमलजीत बाजवा सहित विभिन्न विभागों से अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। Barnala News
यह भी पढ़ें:– Vegetable Prices: बारिश से आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम, पपीते से महंगा हुआ खीरा