बुढ़ाभाणा में घग्घर किनारे मिट्टी में दबा मिला युवक का शव, हत्या का मुकदमा दर्ज

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

बडागुढ़ा (सच कहूँ/राजू)। गांव बुढ़ाभाणा (Bhudhabhana) के निकट घग्घर नदी के किनारे एक युवक का शव गली-सड़ी अवस्था में बरामद हुआ है। मृतक का शव मिट्टी में दबा हुआ था, जिसे कुत्ते नोंच रहे थे। किसानों ने जब देखा तो पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में पुलिस ने हत्या कर शव को खुर्दबुर्द के आरोप में मुकदमा दर्ज कर शव को 72 घंटे की पहचान के लिए मोर्चरी हाउस में भिजवाया है। मृतक की उम्र 25 वर्ष के आसपास है और उसने काले रंग की लोवर, नीले रंग की टी-शर्ट एवं सफेद रंग की बनियान पहनी हुई है।

मृतक ने दाएं हाथ में कड़ा डाला हुआ है तथा बाजू पर पंजाबी में मां शब्द लिखा हुआ है। सूचना के बाद सदर सिरसा पुलिस (Sirsa Police) मौके पर पहुंची, लेकिन रकबा बडागुढ़ा का होने के चलते बडागुढ़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। मृतक का शव गला-सड़ा होने के चलते उसकी पहचान नहीं हो पाई। एएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि इस संबंध में चौकीदार मोहन लाल के ब्यान हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक की पहचान के लिए शव को मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है। पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:– युवक ने नहर में कूदकर आत्महत्या की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here