लखुआना के निकट नहर में मिला लापता शिक्षक का शव

Dabwali
लखुआना के निकट नहर में मिला लापता शिक्षक का शव

सच कहूँ/गुरसाहिब इन्सां
Dabwali (सच कहूँ न्यूज)। पिछले दो दिन से गांव मौजगढ़ से लापता हुए शिक्षक मनीष कुमार का शव गांव लखुआना के निकट भाखड़ा नहर से बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। पिछले दो दिनों से अंबाला टीम के गोताखोर भाखड़ा नहर में मनीष के शव की खोज में लगे हुए थे।

बता दें कि शिक्षक मनीष के पिता चौकीदार गुरजंट सिंह ने बीती 17 मई को पुलिस को बताया था कि उसका बेटा गांव मुन्नावाली के सहयोगी शिक्षक के साथ गुरथड़ी स्थित सरकारी स्कूल में गया था। प्रतिदिन की तरह वह शाम को वापिस घर लौट आया था। उसके बाद पौने सात वह बाइक पर सवार होकर गिंदडखेड़ा गांव में विवाहित अपनी बहन से मिलने के चला गया था। वहां से वापिस गांव मौजगढ़ के लिए चला था। बाद में भाखड़ा नहर के किनारे उसकी बाइक और मोबाइल, चश्मा मिला। साथ ही बाइक पर बंधा एक थैला भी पाया गया, जिसमें बहन का दिया सामान था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here