अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गांव गोबिंदगढ़ निवासी एक युवक गत दिवस अचानक घर से लापता हो गया जिसका शव देर रात 11 बजे ढाणी कड़ाका सिंह के निकट नहर से बरामद हुआ। जिसके शव को सदर पुलिस ने नर सेवा नारायण सेवा समिति की मदद से अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक गुरदित्त सिंह पुत्र सुखमंदर सिंह आयु करीब 25 साल के भाई लखविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका भाई शराब पीने का आदि था और वह शराब के नशे में घर से कहीं
चला गया जिसके घर ना आने पर वह उसकी तलाश में जुट गए और गत रात्रि 11 बजे ढाणी कड़ाका सिंह के निकट नहर से उसका शव बरामद हुआ। इधर सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गुरमीत सिंह अपनी पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्य सोनू और मोनू ग्रोवर की मदद से शव को बाहर निकलवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इधर पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर 174 की कार्रवाई की है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– आदमपुर में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर किया सुसाइड















