आल्दी के विवेक चौहान ने उत्तीर्ण की नेट जेआरएफ परीक्षा

Kairana News
गांव आल्दी के युवक ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) की परीक्षा उत्तीर्ण करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। तहसील क्षेत्र के गांव आल्दी के युवक ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप(जेआरएफ) की परीक्षा उत्तीर्ण करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। युवक की उपलब्धि पर परिवारजनों में हर्ष का माहौल बना हुआ है। कांधला के आल्दी निवासी नरेश कुमार क्षेत्र के गांव कण्डेला में स्थित पशु चिकित्सालय में पशुधन प्रसार अधिकारी के पद पर तैनात है। उनके सुपुत्र विवेक चौहान ने भूगोल विषय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(यूजीसी-नेट) उत्तीर्ण करके अपने माता-पिता, गांव तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। Kairana News

नेट जूनियर रिसर्च फेलोशिप की परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही विवेक चौहान असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अर्ह हो गए है। विवेक दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र बताए गए है। पिता नरेश कुमार ने बताया कि उनके पुत्र ने अपने श्रेष्ठतम प्रयासों एवं अनथक परिश्रम से अपने सपने को साकार किया है। बेटे की उपलब्धि ने उन्हें गौरवांवित होने का अवसर दिया है। उसने गम्भीरता के साथ में अपने विषय का निरन्तर अध्ययन किया, जिसके चलते उसे यह सफलता मिली है। वहीं, युवक की कामयाबी से परिजनों एवं शुभचिंतकों में खुशी का माहौल व्याप्त है। उन्हें शुभकामनाएं ज्ञापित करने वाला का सिलसिला लगातार जारी है। Kairana News