डकैती, स्नैचिंग के आरोप में तीन गिरफ्तार

Jalandhar News
Jalandhar News: डकैती, स्नैचिंग के आरोप में तीन गिरफ्तार

ऑटो में बैठकर आए थे तीनों, छीनी नकदी व एटीएम कार्ड

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को कई डकैती और स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। Jalandhar News

पुलिस आयुक्त ने स्वपन शर्मा ने कहा कि अजीत कुमार पुत्र जुम्मा राम निवासी गांव घकोवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पांच मई, 2024 को तीन व्यक्तियों के साथ एक आॅटो-रिक्शा उसके पास रुका और अपराधियों ने उसका पर्स छीन लिया, जिसमें 10 हजार रुपये, एक एटीएम कार्ड, अन्य दस्तावेज थे और उसे छुरी से धमकाया। बाद में उन्होंने बताया कि तीनों ने अजीत कुमार के खाते से 42 हजार रुपये निकाल लिये। Jalandhar News

पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और जांच के दौरान, मानव खुफिया और डिजिटल साक्ष्य का उपयोग करते हुए पुलिस ने मामले का पता लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है, जिनकी पहचान हरजिंदर सिंह निवासी बस्ती नौ, सुनील कुमार निवासी रविदास नगर बस्ती दानिश मंदा जालंधर और आकाश निवासी कटरा मोहल्ला बस्ती दानिशमंदा के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से 29,500 रुपये, एक आॅटो-रिक्शा और एक छुरी बरामद की है। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– Aam Aadmi Party: पंजाब कांग्रेस के महासचिव व भाजपा नेता खुल्लर आप में शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here