Farmers Protest: किसानों के विरोध के कारण जमीन की कुर्की रुकी

Malerkotla News
Malerkotla News: कुर्की रोकने के लिए धरना लगाकर बैठे किसान।

लोन की किश्तें टूटने के कारण बैंक ने डिफॉल्टर घोषित किया | Malerkotla News

मलेरकोटला (सच कहूँ/गुरतेज जोशी)। Malerkotla News: जिला मालेरकोटला के गांव अख्तियारपुरा (अलीपुर) के किसान रण सिंह की जमीन की कुर्की किसानों के विरोध के बाद नहीं हो सकी। भारतीय किसान यूनियन एकता (उगराहां) के गुरप्रीत सिंह हथन ने बताया कि किसान रण सिंह ने कुछ समय पहले यूनियन बैंक की मालेरकोटला शाखा से कर्ज लिया था। लॉकडाउन के दौरान रण सिंह की बैंक लोन की किश्तें टूट गई। बैंक ने उसे डिफॉल्ट कर दिया और उसकी जमीन कुर्क करने का नोटिस चस्पा दिया। Malerkotla News

इसकी जानकारी मिलते ही यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रण सिंह की जमीन की कुर्की रोकने के लिए एकत्र होकर धरना लगा दिया। तहसीलदार जगदीप इंदर सिंह और पटवारी जगतार सिंह कुर्क करने के लिए गांव पहुंचे, लेकिन विरोध के कारण तहसीलदार और पटवारी को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा। आज के कुर्की रोक कार्यक्रम में जिला नेता निर्मल सिंह अलीपुर, ब्लॉक नेता रछपाल सिंह फरीदपुर खुर्द, नगिंदर सिंह कुठला और ग्राम इकाई के अध्यक्ष रविंदर सिंह, सेवा सिंह, गुरमान सिंह, बलजीत सिंह, गुरचरण सिंह, बिल्लू खां, जगदीश सिंह, भोला शामिल थे। Malerkotla News

यह भी पढ़ें:– मृतक युवक की माँ का दिनभर इंतजार करती रही कोतवाली पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here