ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

Mirapur News
भगवन्त इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में सत्र 2023-24 के लिए प्रवेशित छात्र एवम छात्राओं का स्वागत किया गया।

मीरापुर। (सच कहूँ/कोमल प्रजापति) भगवन्त इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग (Bhagwant Institute) में सत्र 2023-24 के लिए प्रवेशित छात्र एवम छात्राओं का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सीनियर छात्रों ने अपने जूनियर छात्रों के नवीन सत्र में प्रवेश पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अपने जूनियर का अपने विभाग में हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ लोकेश बंसल, सह निदेशक डॉ राघब मेहरा, सह निदेशक डॉ पुष्पनील वर्मा नर्सिंग विभाग की प्रचार्या डॉ विजया डी, मैकनिकल विभागाध्यक्ष इंजीनियर निकुल चौधरी, ने छात्रों को नवीन पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर बधाई दी। संस्थान के निदेशक डॉ लोकेश बंसल ने छात्रों को नर्सिंग में अपार कैरियर की संभावनाओं के विषय मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। Mirapur News

नर्सिंग विभाग की प्रिंसिपल ने छात्र एवम छात्राओं को पाठ्यक्रम की बारीकियों को समझाया। सिलेबस को किस प्रकार सरलीकरण कर योजनाबद्ध तरीके से अध्ययन करने पर जोर दिया। छात्रों को अपनी लैब से लगाव रखना चाहिए लैब में ज्ञान का परीक्षण होता है। छात्रों को नियमित विद्यालय आना चाहिए। डॉ राघब मेहरा ने छात्रों को मेहनत और लगन से सीखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि चिकित्सा पद्धति में युगोयुगान्तर से भारत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। भारत अपनी चिकित्सा पद्धति के लिए विश्व मे मत्त्वपूर्ण स्थान रखता है। कोविड 19 जैसी भयंकर बीमारी में जहाँ विश्व को कोई आशा की किरण नजर नही आ रही थी वहाँ भारत आशा की किरण बनकर उभरा। Mirapur News

डॉ पुष्पनील वर्मा जी ने कहा कि हम संकल्प से सफलता तक के मिशन के लिए दृढ़ संकल्पित है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारा लक्ष्य। कार्यक्रम को सफल बनाने में भावना शर्मा, ऊर्वशी, शेखर, हरिसिंह, विजेंद्र सिंह, विशाखा,निशा, अर्पिता माहेश्वरी, वर्णिका, धनेंद्र शर्मा, इस कार्यक्रम में छात्रों को यूनिफॉर्म, पुस्तकें, सिलेबस ,बस कार्ड, एकाउंट खुलवाने के प्रोसेस पूरा किया गया, अध्ययन से संबंधित सामग्री का छात्रों को वितरण किया गया। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– Home Remedy For High BP: हाई ब्लड प्रेशर को बिना दवा के कंट्रोल करें