कीटनाशक दवा के सेवन से मौत

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पल्लू थाना क्षेत्र के गांव बीझासर में कीटनाशक दवा का सेवन करने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर पल्लू थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। पुलिस कीटनाशक दवा गटकने के कारणों की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार सुरेन्द्र कुमार (25) पुत्र भगवानाराम नायक निवासी बीझासर ने बताया कि उसके बड़े भाई च्याणनराम (27) ने सोमवार को किसी समय कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे के बाद च्याणनराम ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। जांच थाना प्रभारी एसआई बिशन सहाय कर रहे हैं। Hanumangarh News

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चक्कर खाकर गिरा, मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here